देश के सबसे बड़े बैंक HDFC का रिजल्ट पिछले तिमाही में खराब आने के कारण शेयरों में तगड़ी गिरावट हुई थी. तबसे इसके शेयर में मामूली तेजी आई थी, लेकिन आज HDFC बैंक के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. लंबे समय से सुस्त पड़े इस शेयर में उछाल आई है. गुरुवार को एचडीएफसी के शेयर 3.15% की उछाल के साथ 1,529 रुपये पर पहुंच गए हैं.
प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का स्टॉक प्राइस 2 महीने के हाई लेवल पर पहुंच गया है. इससे पहले HDFC Bank शेयर का इतना उच्च स्तर 17 जनवरी 2024 को देखा गया था. HDFC बैंक के शेयर ने पिछले एक महीने में 6.12% का रिटर्न दिया है, जबकि 6 महीने के दौरान इसके शेयरों में 0.44% की गिरावट आई है. पांच साल में इस शेयर ने 32.63% का रिटर्न दिया है.
25 साल में एचडीएफसी बैंक के शेयरों ने किया मालामाल
एचडीएफसी बैंक शेयर (HDFC Bank Share) ने 14 फरवरी 2024 को अपना 52 सप्ताह का लो 1,363.45 रुपये देखा था. वहीं 52 सप्ताह का हाई 3 जुलाई 2023 को दर्ज किया गया था. बैंक का मार्केट कैप 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. 1 जनवरी 1999 से लेकर अभी तक इस शेयर में तगड़ी उछाल आई है. करीब 25 साल के दौरान एचडीएफसी बैंक के शेयरों ने 27,599.28% का रिटर्न दिया है.
क्यों आया HDFC Bank के शेयरों में इतना उछाल
HDFC बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि 31 मार्च, 2024 तक एडवांस और डिपॉजिट में अच्छी ग्रोथ हुई है. ग्रॉस एडवांस लगभग 25,080 अरब डॉलर हो गया है, जो 31 मार्च 2023 तक 16,142 अरब डॉलर ग्रॉस एडवांस से लगभग 55.4% ज्यादा है. प्राइवेट बैंक के पास एडवांस 31 मार्च 2023 तक के आंकड़े की तुलना में 53.8% और दिसंबर तिमाही की तुलना में 1.9% की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा घरेलू खुदरा लोन में 31 मार्च 2023 की तुलना में 108.9% और दिसंबर तिमाही की तुलना में 3.7% की बढ़ोतरी हुई है.
बैंक के डिपॉजिट में शानदार बढ़ोतरी
बैंक ने कमर्शियल और ग्रामीण बैंकिंग ऋण में 31 मार्च, 2023 की तुलना में लगभग 24.6% और 31 दिसंबर, 2023 की तुलना में लगभग 4.2% की बढ़ोतरी भी देखी है. इसके अलावा, बैंक ने बताया कि 31 मार्च, 2024 तक कुल डिपॉजिट 23,800 अरब डॉलर हो गई है. यह 31 मार्च, 2023 तक 18,834 अरब डॉलर थी, जो अब 26.4% ज्यादा है. बैंक की ओर से दी गई इस जानकारी के कारण शेयरों में शानदार ग्रोथ दिखाई दे रही है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)