प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक के शेयर में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी शानदार तेजी रही. दरअसल, HDFC बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट जारी किया है. बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के बाद शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को HDFC Bank के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई थी, जबकि आज यानी शुक्रवार को भी इसके शेयर में अच्छी ग्रोथ देखी जा रही है.
शुक्रवार को HDFC बैंक के शेयर 1.47% चढ़कर 1,550 रुपये पर पहुंच गए. एक हफ्ते के दौरान इस प्राइवेट सेक्टर बैंक के शेयर ने 5.73% का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले सात करोबारी दिनों में 9 फीसदी की उछाल आई है. जबकि एक माह में यह स्टॉक 7.45 प्रतिशत चढ़ा है. इस बीच, कई ग्लोबल और घरेलू ब्रोकरेज फर्म्स ने इस स्टॉक में बड़ी तेजी का अनुमान लगा रहे हैं.
1 साल से अंडर परफॉर्म कर रहा ये शेयर
एचडीएफसी बैंक के शेयरों का 52वीक का हाई लेवल ₹1757.80 प्रति शेयर है. करीब एक साल से यह स्टॉक अंडरपरफॉर्म कर रहा था. साल 2024 में यह स्टॉक 10 प्रतिशत तक गिरा है. जबकि इस दौरान निफ्टी में 3.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही है. हालांकि अब HDFC Bank पर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं. कल अमेरिकी बाजार में लिस्टेड HDFC Bank ADR में भी बड़ी उछाल देखने को मिली है.
क्या ₹2000 तक जाएगा HDFC का शेयर?
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Macquarie के मुताबिक, HDFC Bank के चौथी तिमाही बिजनेस अपडेट से पता चला है कि बैंक को फायदा मिल सकता है. उन्होंने कहा कि डिपॉजिट के मौके पर बैंक ने सरप्राइज किया है. साथ ही लोन ग्रोथ में भी मजबूती दिख रही है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि वैल्यूएशन सही है. ऐसे में यह स्टॉक ₹2000 प्रति शेयर का टारगेट टच कर सकता है.
HDFC Bank शेयर पांच साल में इतना चढ़ा
वहीं HSBC ने कहा कि यह स्टॉक ₹1750 तक जा सकता है. जबकि Morgan Stanley ने इस स्टॉक पर 'ओवरवेट' की राय के साथ शेयर पर ₹1,900 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. गौरतलब है कि HDFC Bank के शेयर पिछले एक साल में 6.98 फीसदी गिरा है. हालांकि छह महीने में सिर्फ 1 फीसदी की तेजी आई है. पांच साल में यह स्टॉक करीब 37 फीसदी चढ़ा है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)