scorecardresearch
 

HDFC Bank Share: उड़ान भरेंगे शेयर... प्राइवेट बैंक को लेकर RBI की ओर से आई बड़ी खबर!

देश के बड़े बैंक एचडीएफसी के शेयर (HDFC Bank Share) में गिरावट देखी गई है, लेकिन अब कुछ ऐसी खबर सामने आई है, जिससे इसके शेयरों में उछाल देखी जा सकती है.

Advertisement
X
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक

पिछले कुछ सत्र से देश के सबसे बड़े बैंक HDFC के शेयरों मे भारी गिरावट देखी गई है, जिस कारण प्राइवेट बैंक का मार्केट कैप भी घटकर 10.90 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं अब भारतीय जीवन निगम (LIC) इस बैंक में 9.99 फीसदी की हिस्‍सेदारी खरीदने जा रही है. इसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से भी मंजूरी मिल चुकी है. 

Advertisement

HDFC बैंक स्‍टॉक एक्‍सचेंज फाइलिंग में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को भारतीय जीवन बीमा निगम को HDFC बैंक लिमिटेड में 9.99% हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दे दी. बैंक ने आगे कहा कि RBI ने LIC को एक साल की अवधि के अंदर 24 जनवरी, 2025 तक बैंक में यह हिस्‍सेदारी हासिल करने की सलाह दी है. हालांकि एलआईसी 9.99% से ज्‍यादा इसमें हिस्‍सेदारी नहीं ले सकता है. 

RBI की मंजूरी के बाद क्‍या होगा शेयरों पर असर 
भारतीय रिजर्व बैंक की इस मंजूरी के बाद एचडीएफसी बैंक के शेयरों (HDFC Bank Share) में उछाल देखी जा सकती है. क्‍योंकि इस बैंक के नतीजे सामने आने के बाद यह 52 वीक के लो पर चला गया है. गुरुवार को BSE पर एचडीएफसी बैंक का शेयर 1.4% गिरकर 1,435.3 रुपये पर कारोबार कर बंद हुआ. अब सोमवार को इसके शेयर में उछाल आ सकता है. 

Advertisement

बैंक के एडीआर में उछाल 
बिजनेस टुडे के अनुसार, रॉयटर्स की रिपेार्ट बताती है कि सुबह 1050 ईएसटी पर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर इस बैंक का एडीआर 1.8% बढ़कर 55.8 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. बता दें तीसरी वित्तीय तिमाही के लिए HDFC बैंक का स्‍टैंडअलोन नेट प्रॉफिट एक्‍सपर्ट के अनुमान से बेहतर रहा, कुल संपत्ति पर मुख्‍य नेट ब्‍याज मार्जिन पिछली तिमाही के 3.65% से गिरकर 3.4% हो गया. 

एक माह में ही इतना गिरा स्‍टॉक
HDFC बैंक के शेयरों की बात करें तो यह एक महीने में ही 14 फीसदी से ज्‍यादा गिर गए हैं. 27 दिसंबर 2023 को इसके शेयर 1703 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन अब यह गिरकर 1,440 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement