scorecardresearch
 

Headphone बनाने वाली यह कंपनी ला रही है IPO, निवेश से पहले कंपनी के बारे में जान लीजिए

BoAt IPO News: एक्सिस कैपिटल लिमिटेड (Axis Capital Limited), BofA Securities India Limited, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस आईपीओ के रनिंग लीड मैंनेजर्स हैं.

Advertisement
X
IPO
IPO
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 900 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे
  • कंपनी की स्थापना 2013 में हुई थी

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड BoAt की पैरेंट कंपनी Imagine Marketing ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए सेबी में आवेदन दिया है. कंपनी ने बाजार से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए दस्तावेज जमा किए हैं. कंपनी के रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) के मुताबिक इस पब्लिक इश्यू के जरिए कंपनी 900 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी जबकि मौजूदा शेयरधारक 1,100 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे.

Advertisement

नए शेयर इश्यू किए जाने से होने वाली इनकम का ऐसे होगा यूज
कंपनी नए शेयरों को जारी किए जाने से होने वाली आमदनी का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी. कर्ज चुकाने से कंपनी को फेवरेबल डेट टू इक्विटी रेशियो मेंटेन करने में मदद मिलेगी. इससे कंपनी आंतरिक तौर पर होने वाली आमदनी का इस्तेमाल बिजनेस के ग्रोथ और विस्तार के लिए कर पाएगी. 

कंपनी के बारे में जानिए (boAt IPO Outlook)
कंपनी की स्थापना 2013 में हुई थी और इसके फ्लैगशिप ब्रांड BoAt की लॉन्चिंग 2014 में हुई थी. अपनी फ्लैगशिप ब्रांड BoAt के जरिए कंपनी ने ऑडियो और स्मार्टवॉच कैटेगरी में अपनी अलग धाक बनाकर रखी है और वॉल्यूम एवं वैल्यू टर्म में मार्केट को लीड कर रही है.  

कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 से लेकर वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान ना सिर्फ प्रॉफिटैबिलिटी को बनाए रखा बल्कि तेज और टिकाऊ वृद्धि हासिल की और इस दौरान कंपनी की परिचालन आय काफी अधिक बढ़ी. 

Advertisement

ये हैं रनिंग लीड मैनेजर्स    
एक्सिस कैपिटल लिमिटेड (Axis Capital Limited), BofA Securities India Limited, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस आईपीओ के रनिंग लीड मैंनेजर्स हैं.

क्या होता है आईपीओ (What is IPO)
जब ऐसी कोई कंपनी जो शेयर बाजार में लिस्टेड नहीं है और पहली बार पब्लिक से सिक्योरिटीज या शेयरों की बिक्री के जरिए फंड जुटाने का फैसला करती है तो वह इनिशियल पब्लिक ऑफर लाती है. स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के बाद खुले बाजार में कंपनी के शेयरों की खरीद-फरोख्त होती है. 

Advertisement
Advertisement