झारखंड में एक बार फिर सोरेन सरकार (Jharkhand Govt) बन गई है. मुंख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने शपथ (Hemant Soren Oath) ले ली है. बता दें झारखंड के साहेबगंज की बरहेट विधानसभा सीट को JMM के दबदबे वाली सीट माना जाता है और सोरेन ने इसे लगातार तीसरी बार जीतने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. Jharkhand CM की नेटवर्थ की बात करें, तो चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे के मुताबिक, Hemant Soren Net Worth करीब 25 करोड़ रुपये से ज्यादा है, हालांकि उनके ऊपर देनदारी भी करोड़ों में है. आइए जानते हैं उनके पास क्या-क्या है?
झारखंड CM पर 3.92 करोड़ रुपये की देनदारी
चुनाव के दौरान इलेक्शन कमीशन को दिए गए हलफनामे में हेमंत सोरेने ने अपनी नेटवर्थ (Hemant Soren Net Worth) का खुलासा किया था. इसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि उनकी कुल संपत्ति 25.33 करोड़ रुपये के आस-पास है, जबकि उनके ऊपर 3.92 करोड़ रुपये की देनदारी है. इसके अलावा 12वीं तक की पढ़ाई करने वाले झारखंड के सीएम के पास चुनाव के दौरान 45000 रुपये की नकदी, जबकि उनती पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) के पार 2.05 लाख रुपये की नकदी है.
बैंक अकाउंट्स में करोड़ों, शेयरों में भी निवेश
मायनेता डॉट कॉम पर चुनावी हलफनामे के हवाले से जो जानकारी शेयर की गई है, उसके मुताबिक, हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के तमाम बैंक अकाउंट्स में करीब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का डिपॉजिट है. इनमें Hemant Soren के रांची स्थिति एसबीआई अकाउंट में 72 लाख, जबकि दूसरे एसबीआई खाते में 1 लाख रुपये हैं. इसके अलावा दोनों पति-पत्नी ने शेयरों (Hemant Soren Share Investment) में भी मोटा पैसा लगाया है. एक ओर जहां सीएम सोरेन के पोर्टफोलियो में Bajaj Allianz, आकृति इंफॉर्मेंशन के शेयर हैं, तो वहीं पत्नी कल्पना ने Mutual Funds समेत टाटा ग्रुप की कंपनियों Tata Motors, Tata Steel के शेयरों में निवेश किया है. दोनों का कुल पोर्टफोलियो 66 लाख रुपये का है.
पीपीएफ में मोटी रकम, चार कारें भी पास
हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी और बच्चों के पीपीएफ अकाउंट (PPF Accounts) में 51 लाख रुपये के आस-पास जमा हैं, तो वहीं पूरे परिवार के पास 1.26 करोड़ रुपये की LIC Policies हैं. इसके साथ ही अगर कार कलेक्शन की बात करें, तो दोनों के नाम पर करीब 56 लाख रुपये कीमत की चार कारें है, जिनमें Urbania, Hyundai i20, Maruti XL6 शामिल हैं. हथियारों में हेमंत सोरेन के नाम पर एक राइफल (कीमत 55 हजार) है.
20 किलो चांदी और डायमंड के हार
हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के पास करोडों की गोल्ड-डायमंड और सिल्वर ज्लैवरी भी है. इसमें Jharkhand CM के पास तीन डायमंड सेट और एक इटैलियन चेन हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 17 लाख रुपये है. वहीं पत्नी के पास 48 लाख रुपये की Gold-Diamond ज्लैवरी, 20 किलो चांदी (करीब 17 लाख रुपये), दो डायमंड ब्रेसलेट (14 लाख रुपये), सोने के हार (करीब 11 लाख रुपये) के हैं.
करोड़ों की जमीन और आलीशान घर
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने के पास अचल संपत्ति की बात करें, तो उनके नाम पर लगभग 1.92 करोड़ रुपये कीमत की नॉन एग्रीकल्चर लैंड दर्ज है. जबकि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर दो कॉमर्शियल बिल्डिंग्स हैं, जिनकी कीमत 11 करोड़ रुपये के आस-पास है. इसके अलावा हेमंत सोरेन के नाम पर एक 80 लाख का घर बोकारो में, जबकि हरियाणा की DLF City में पत्नी के नाम पर 2 करोड़ का फ्लैट है.