दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने स्कूटर और मोटरसाइकिल की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. कंपनी का कहना है स्कूटर और मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम (EX-Showroom) कीमतों में 2000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी. हीरो मोटो कॉर्प ने कहा है कि बढ़ोतरी की सटीक कीमत मॉडल और बाजार पर निर्भर करेगी.
हीरो मोटो कॉर्प के देश भर में 6 कारखाने हैं, जिनकी प्रोडक्शन क्षमता 90 लाख के करीब है. Hero MotoCorp (हीरो मोटो कॉर्प ) के अलावा Maruti Suzuki और Tata Motors ने भी वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. मारुति ने पहली जनवरी से कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी का कहना है कि लागत में बढ़ोतरी की वजह से कीमतें बढ़ाना मजबूरी है.
इसी कड़ी में होंडा (Honda Cars), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और रेनॉ (Renault) जैसी कार निर्माता कंपनियां भी बढ़ती लागत का हवाला देते हुए जनवरी से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना बना ली है. वहीं टाटा मोटर्स ने कहा कि कच्चे माल और अन्य आंतरिक लागतों की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. लागत बढ़ोतरी को कुछ कम करने के लिए कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लेना जरूरी हो गया है.
इसके अलावा ऑडी और मर्सिडीज-बेंज जैसी कंपनियां अगले महीने से गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं. वहीं, रेनॉ इंडिया ने कहा कि वह जनवरी से कारों की कीमतें बढ़ाने की सोच रही है. यह फ्रेंच कंपनी भारतीय बाजार में Kwid, Triber और Kiger जैसे मॉडल बेचती है.
बता दें, पिछले एक साल में स्टील, एल्यूमिनियम, तांबा, प्लास्टिक के दामों में इजाफा हुआ है. अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर भी बढ़ोतरी का असर देखा गया है.