scorecardresearch
 

Income Tax Raid के बाद गिरता जा रहा Hero MotoCorp का स्टॉक, मिला करोड़ों का गड़बड़झाला

Hero MotoCorp: कंपनी से जुड़े परिसरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी के बाद Hero MotoCorp के स्टॉक में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के स्टॉक 6 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए थे.

Advertisement
X
Hero दोपहिया वाहन बनाने वाली भारत की प्रमुख कंपनियों में शुमार है
Hero दोपहिया वाहन बनाने वाली भारत की प्रमुख कंपनियों में शुमार है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6.32 फीसद तक टूटे कंपनी के शेयर
  • इस साल 9.5 फीसदी तक गिर चुका है ये स्टॉक

दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे प्रमुख कंपनी Hero MotoCorp के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है. कंपनी के परिसरों पर आयकर विभाग (इनकम टैक्स डिपार्टमेंट) की रेड में 800 करोड़ रुपये के कथित जाली एक्सपेंस, दिल्ली में जमीन खरीदने के लिए 60 करोड़ रुपये की बेनामी नकदी के इस्तेमाल जैसी बातें सामने आने के बाद कंपनी के शेयरों में टूट देखने को मिल रही है. 

Advertisement

6.32 फीसदी तक टूटे शेयर

कंपनी का स्टॉक शुक्रवार को 4.26 फीसदी की टूट के साथ 2,199 रुपये के स्तर पर खुला. शुक्रवार को दिन के कारोबार के दौरान Hero MotoCorp के शेयर का भाव (Hero MotoCorp Stock Price) एक समय में 6.32 फीसदी टूटकर 2,151.60 रुपये पर आ गया था. हालांकि, बाजार बंद होने के समय यह स्टॉक थोड़ा संभलते हुए पिछले सत्र के मुकाबले 2.39 फीसदी टूटकर 2,241.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ. 

52-वीक का हाई और लो

कंपनी के स्टॉक पर 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन के मुविंग एवरेज से नीचे कारोबार हो रहा है. वहीं, कंपनी का स्टॉक आठ मार्च, 2022 को गिरकर 2,148 रुपये पर आ गया था. यह इस स्टॉक का 52-वीक का लो है. इस लार्ज कैप स्टॉक में पिछले एक महीने में 24.7 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. वहीं, इस साल की शुरुआत से अब तक यह 9.5 फीसदी तक गिर चुका है. 

Advertisement

टैक्स विभाग के लिए नीति बनाने वाले संगठन ने कहा, "आपत्तिजनक डॉक्युमेंट्स और डिजिटल एविडेंस मिले हैं और उन्हें जब्त कर लिया गया है, जो दिखाते हैं कि बिजनेस पर्पस से दिखाए गए एक्सपेंस पूरी तरह से एविडेंस पर आधारित नहीं हैं. एक खास इवेंट मैनेजमेंट इकाई से सर्विस लेने के नाम पर 800 करोड़ रुपये का खर्च दिखाया गया है." अधिकारियों ने कहा है कि Hero MotoCorp और पवन मुंजाल के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

इनकम टैक्स विभाग ने 23 मार्च को छापेमारी शुरू किया था. इसको लेकर दोपहिया वाहन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार Hero MotoCorp ने कहा था कि वह टैक्स अधिकारियों के साथ पूर्ण सहयोग कर रहा है. टैक्स अधिकारियों ने हीरो के दिल्ली, गुरुग्राम स्थित कार्यालयों और कंपनी के चेयरमैन एवं सीईओ पवन मुंजाल के आवास पर सर्च अभियान चलाया था.

 

Advertisement
Advertisement