scorecardresearch
 

Noel Tata Personal Life: हफ्ते में साढ़े 6 दिन काम, हाई स्पीड गाड़ियों के शौकीन... नोएल टाटा से जुड़ीं ये नई बातें

नोएल टाटा के बारे में कहा जाता है कि वे सप्‍ताह के दौरान साढ़े 6 दिन तक काम करते हैं यानी कि अपने और परिवार के लिए उनके पास सिर्फ आधे दिन का समय होता था. इसके अलावा, नोएल टाटा के बारे में कई ऐसी नई चीजें हैं, जो लोगों को पता नहीं है.

Advertisement
X
Noel Tata
Noel Tata

रतन टाटा के निधन के बाद Tata Trust के नए चेयरमैन नोएल टाटा (Noel Tata) को बनाया गया है. नोएल टाटा Ratan Tata के सौतेले भाई हैं, जो पहले से ही टाटा ट्रस्‍ट के ट्रस्‍टी के तौर पर शामिल थें. इतना ही नहीं वे Tata Group के कई कंपनियों में बड़ी जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. ऐसा कहा जाता है कि टाटा ट्रेंट को इतना बड़ा ब्रांड बनाने में भी इन्‍हीं का हाथ रहा है. नोएल टाटा ने सिर्फ ट्रेंट ही नहीं बल्कि टाटा की कई कंपनियों के लिए बड़े-बड़े फैसले लिए हैं. 

Advertisement

नोएल टाटा के बारे में कहा जाता है कि वे सप्‍ताह के दौरान साढ़े 6 दिन तक काम करते हैं यानी कि अपने और परिवार के लिए उनके पास सिर्फ आधे दिन का समय होता था. इसके अलावा, नोएल टाटा के बारे में कई ऐसी नई चीजें हैं, जो लोगों को पता नहीं है. आइए जानते हैं रतन टाटा उत्तराधिकारी के बारे में कुछ नई बातें... 

हाई स्‍पीड कार चलाने के शौकीन 
नोएल टाटा (Noel Tata) मीडिया और लाइमलाइट से काफी दूर रहते हैं. इस कारण इनके बारे में ज्‍यादा जानकारी लोगों को नहीं है. उनका कहना है कि चकाचौंध से दूर रहना उनकी इच्‍छा नहीं बल्कि स्‍वभाव है. एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने बताया था कि जब भी उन्‍हें नासिक या पुणे के स्‍टोर को देखना होता था तो वे रविवार का दिन चुनते थे, क्‍योंकि इस दिन भी वे आधे दिन तक काम करते थे. नोएल टाटा ने बताया था कि उन्‍हें हाई स्‍पीड गाड़‍ियां चलाने का शौक है. आज भी उन्‍हें मुंबई-पुणे एक्‍सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से कार चलाते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement

सड़क पर चलते वक्‍त भी निकाल लेते हैं बिजनेस आइडिया
नोएल टाटा के बारे में एक और बात कही जाती है कि वे सड़क पर चलने के दौरान भी बिजनेस आइडिया डेवलप कर लेते हैं और फिर उसे अपने आउटलेट पर अप्‍लाई कर देते हैं. छुट्टी के दिन जब भी नोएल टाटा टहलने के लिए जाते हैं और जब भी उन्‍हें ठेले या अन्‍य जगहों पर कुछ अलग से दिखता है तो वे उसे अपने आउटलेट पर अप्‍लाई करने के बारे में सोचते हैं. 

फर्राटेदार फ्रेंच बोलते हैं नोएल टाटा 
नोएल टाटा फर्राटेदार फ्रेंच बोलते हैं. वहीं कई भाषाएं बोल लेते हैं, हिंदी अंग्रेजी के अलावा ये फ्रेंच भी फर्राटेदार बोल लेते हैं. उन्‍होंने विदेशों में अपने कारोबार के विस्‍तार के दौरान ये सभी खूबियां सीखी थीं. 

आयरलैंड के सबसे अमीर परिवार में शादी 
नोएल टाटा ने आयरलैंड के सबसे अमीर परिवार में शादी की है. उन्‍होंने शापोरजी पालोनजी समूह के मुखिया पालोनजी मिस्त्री की बेटी आलू मिस्‍त्री से शादी की है. ब्‍लूमबर्ग के मुताबिक पालोनजी फैमिली की नेटवर्थ 2021 में 17 लाख करोड़ रुपये थी. 

40 साल से टाटा ग्रुप में शामिल 
नोएल टाटा टाटा इंटरनेशन लिमिटेड के चेयरमैंन और CEO हैं. ये 40 साल से टाटा ग्रुप की अलग-अलग कंपनियों में बड़ी जिम्‍मेदारी संभाल रहे हैं. टाटा ट्रेंट, वोल्‍टास और टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट कॉर्पोरेशन के अध्‍यक्ष भी हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement