scorecardresearch
 

एक खबर से रॉकेट बने इस ऑटो कंपनी के शेयर, 6 दिन से लग रहा अपर सर्किट, इतना चढ़ा भाव

ऑटो कंपनी के शेयर में बढ़त का दौर 12 मई के बाद से जारी है. उस दिन कंपनी का शेयर 9.85 रुपये पर बंद हुआ था. उसके बाद इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है.

Advertisement
X
27 मई से रोज लग रहा अपर सर्किट
27 मई से रोज लग रहा अपर सर्किट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3 हफ्ते में 77% चढ़ा भाव
  • 12 मई से शेयर में बढ़त जारी

भारत की सड़कों पर शान से चलने वाली Ambassador Car को लेकर हाल में एक बड़ी खबर आई. इसके बाद इसे बनाने वाली ऑटो कंपनी Hindustan Motors Ltd. के शेयर रॉकेट बने हुए हैं. स्थिति ये है कि कंपनी के शेयर पर लगातार 6 दिन से अपर सर्किट लग रहा है. जानें कितना चढ़ गया कंपनी के शेयर का भाव...

Advertisement

6 दिन से लग रहा अपर सर्किट
एंबेसडर कार को लेकर नई अपडेट 27 मई को दोपहर के समय आई. उसके बाद से कंपनी के शेयर भाव में (Hindustan Motors Share Price) अचानक से तेजी देखी गई. 26 मई को कंपनी का शेयर भाव महज 13 रुपये था और 27 मई को इसमें अपर सर्किट लग गया. उसके बाद ये 14.30 रुपये पर बंद हुआ. इसके बाद बाजार दो दिन बंद रहा और सोमवार 30 मई को जब बाजार खुला, तो कंपनी के शेयर प्राइस में फिर से तेजी दर्ज की गई.

इसे भी देखें : आजादी से पुराना है Ambassador कार का इतिहास, तस्वीरों में जानें कई अनजानी बातें

सोमवार को भी कंपनी के शेयर पर अपर सर्किट लग गया. लगातार 6 दिन अपर सर्किट लगने के बाद शुक्रवार को कंपनी का शेयर 18.20 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह महज 5 दिन में कंपनी के शेयर प्राइस में 20% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है.

Advertisement

3 हफ्ते में 77% चढ़ा भाव
हिंदुस्तान मोटर्स के शेयर में बढ़त का दौर 12 मई के बाद से जारी है. इस दिन कंपनी का शेयर 9.85 रुपये पर बंद हुआ था. उसके बाद इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है. 3 जून को अपर सर्किट लगने के बाद इसका भाव 18.20 रुपये हो गया. इस तरह महज 3 हफ्ते में ही इसका शेयर प्राइस 77% चढ़ गया है.

अब आएगी Electric Ambassador Car
दरअसल कंपनी के शेयर प्राइस में जबरदस्त तेजी की वजह पॉपुलर Ambassador Car के इलेक्ट्रिक अवतार में लौटने की खबर है. साल 1957 में लॉन्च हुई इस कार का प्रोडक्शन 2014 में बंद हो गया था. 60 साल से भी अधिक समय तक भारत की सड़कों पर राज करने वाली इस कार को एक दौर में King of Indian Roads भी कहा जाता था. बीते शुक्रवार को खबर आई कि हिंदुस्तान मोटर्स Amby को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने जा रही है. हिंदुस्तान मोटर्स के डायरेक्टर उत्तम बोस का कहना है नई 'Amby' के डिजाइन, न्यू लुक और इंजन को लेकर काम चल रहा है. ये पहले ही एडवांस स्टेज में है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement