scorecardresearch
 

Holi Special Stocks: होली में रंग में भरने वाले ये 9 शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- अभी खरीद सकते हैं... होगा मुनाफा!

अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने इस साल ब्याज दरों में तीन बार कटौती का संकेत दिया है. जिससे ग्लोबली शेयर बाजारों में सेंटीमेंट सुधरा है. इस बीच होली के लिए एक्‍सपर्ट्स ने कुछ शेयरों को पिक किया है. 

Advertisement
X
होली स्‍पेशल स्टॉक्‍स
होली स्‍पेशल स्टॉक्‍स

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को शानदार तेजी देखी जा रही है. बाजार में तेजी की वजह US Fed के नतीजे हैं. अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने इस साल ब्याज दरों में तीन बार कटौती का संकेत दिया है. जिससे ग्लोबली शेयर बाजारों में सेंटीमेंट सुधरा है. इस बीच होली के लिए एक्‍सपर्ट्स ने कुछ शेयरों को पिक किया है. 

Advertisement

बिजनेस टुडे टीवी के मुताबिक, होली 2024 से पहले इक्विनॉमिक्स रिसर्च के जी. चोकालिंगम और मोतीलाल ओसवाल में सीएमटी, सीएफटीई डेरिवेटिव्स और तकनीकी विश्लेषक चंदन तापड़िया द्वारा 8 होली पिक्स शेयर पर डिटेल शेयर की है. आइए जानते हैं किन शेयरों में आप दांव लगा सकते हैं. 

जी. चोकालिंगम द्वारा होली पिक्‍स शेयर 

कर्नाटक बैंक: यह स्टॉक सिर्फ 0.6 गुना समायोजित बुक वैल्यू पर कारोबार कर रहा है जो पुराने प्राइवेट सेक्‍टर्स बैंकों में सबसे सस्ता है. उन्‍होंने अगले साल के लिए 337 रुपये का टारगेट दिया है. इस प्राइवेट बैंक का फेस वैल्‍यू 10 रुपये है. बैंक बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट भी देता है. इसका मुनाफा 2013 के 348 करोड़ रुपये से बढ़कर चालू वर्ष में 1300 करोड़ रुपये हो गया है. 

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Finance Stocks): एक्‍सपर्ट इसे लेकर भी बुलिश है. इस स्‍टॉक पर स्‍मॉल से लेकर मिड टाइम के लिए टारगेट 420 रुपये है. लॉन्‍ग टर्म में यह 700 से 1000 रुपये तक पहुंच सकता है. 

Advertisement

इंडोको रेमेडीज: चोक्कालिंगम ने कंपनी के लिए 440 रुपये का लक्ष्य रखा है. यह घरेलू फॉर्मूलेशन व्यवसाय और ब्रांडेड बिक्री में है. कंपनी की बैलेंस शीट अच्छी है और मैनेजमेंट अच्छा है. यह मौजूदा समय में सबसे सेफ स्मॉल और मिड कैप स्टॉक में से एक है. 

बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कंपनी: यह स्टॉक उन लोगों के लिए उपयुक्त है, जो स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में जोखिम ले सकते हैं. यह ब्रिटानिया की होल्डिंग कंपनी है. इसका टारगेट 2200 रुपये रखा है. 

HDFC लाइफ: इस स्‍टॉक में हाई लेवल से 20 प्रतिशत से ज्‍यादा की गिरावट आई है. कंपनी अपने बीमा और नए प्रीमियम कारोबार को दोहरे अंक में बढ़ाने में सक्षम रही है. एचडीएफसी लाइफ स्टॉक के लिए 720 रुपये का टारगेट रखा है. 

चंदन तापड़िया द्वारा होली पिक्स स्‍टॉक्‍स 

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki): पिछले दो से तीन महीनों में स्टॉक में 15-16% की तेजी आई है. बाजार में जारी गिरावट के बावजूद पिछले छह कारोबारी दिनों में स्टॉक ने मजबूती दिखाई है. इसमें रैली का अनुमान है. यह स्टॉक  11,400 रुपये के सपोर्ट पर 12500 रुपये से 13000 रुपये तक जा सकता है. 

Zomato: पिछले कुछ महीनों में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्रोवाइडर का स्टॉक 28% बढ़ा है. टापरिया ने कहा कि स्टॉक को 174 रुपये के टारगेट के साथ 153 रुपये का सपोर्ट है. 

Advertisement

Dmart: 14-15 सप्ताह के कंसॉलिडेशन से स्टॉक में ब्रेकआउट देखने को मिला है. एनुअल चार्ट स्टॉक तीन साल में अपने दायरे से बाहर निकल गया है. टापरिया को उम्मीद है कि स्टॉक में 10% से 15% की तेजी आएगी और टारगेट 4,444 रुपये और 3750 रुपये का स्टॉप लॉस होगा. 

कमिन्स: टापरिया का मानना ​​है कि स्टॉक 20-25 दिनों के कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट के लिए तैयार है.  स्टॉक अपने प्रमुख मूविंग एवरेज को बनाए हुए है. 2950 रुपये के लक्ष्य के लिए 2650 रुपये का स्टॉप लॉस तय कर सकते हैं. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement