scorecardresearch
 

Anant Ambani Relation with Father: पिता मुकेश अंबानी के साथ कैसा है रिश्ता? अनंत अंबानी का था ये जवाब

अनंत अंबानी का कहना है कि बड़े भाई आकाश (Akash Ambani) उनके लिए भगवान राम की तरह हैं तो बड़ी बहन इशा मां की तरह प्रोटेक्ट करती हैं.

Advertisement
X
मुकेश, अनंत और नीता अंबानी
मुकेश, अनंत और नीता अंबानी

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबनी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी का प्री वेडिंग इवेंट (Anant Ambani Pre Wedding) खत्‍म हो चुका है, लेकिन इसकी चर्चा देश और दुनिया में खूब हो रही है. गुजरात के जामनगर में हुए इस इवेंट के दौरान देश-दुनिया के कई सितारों ने हिस्‍सा लिया था. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट (Radhik Marchent) के प्री-वेडिंग इवेंट से पहले आजतक से बातचीत में अनंत अबानी ने पिता, भाई और बहन के साथ रिश्‍तों को लेकर खुलकर बात की थी. 

Advertisement

अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने बताया कि पिता के साथ उनका कैसा रिश्‍ता है? अनंत अंबानी का कहना है कि बड़े भाई आकाश (Akash Ambani) उनके लिए भगवान राम की तरह हैं तो बड़ी बहन इशा मां की तरह प्रोटेक्ट करती हैं. उन्‍होंने कहा 'बड़े भाई-बहन को एक सलाहकार की तरह हैं और मैं खुद को हनुमान कहता हूं. मैं जीवन भर उनकी सलाह का पालन करना चाहूंगा.' 

धीरूभाई अंबानी से तुलना पर क्‍या बोले अनंत 
अनंत अंबानी ने अपने दादा धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) से तुलना के सवाल पर कहा कि यह तो बहुत बड़ी बात है. मैं ऐसा नहीं सोचता कि उनके जैसा हूं. बस उनके नक्‍शेकदम पर चलने की कोशिश करूंगा. अनंत ने कहा कि दादा और पिता की बनाई गई बिजनेस को लेकर उनपर कोई प्रेशर नहीं है. 

Advertisement

पिता मुकेश अंबानी से लगता है डर? 
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) कितना स्ट्रिक्‍ट हैं और क्‍या आपको उनसे डर लगता है? सवाल पर जवाब देते हुए अनंत अबानी ने कहा कि ऐसा बिल्‍कुल नहीं है. मेरे पिता एक दोस्‍त की तरह से हैं. उन्‍होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया. अनंत अंबानी ने कहा कि मेरे पिता ने सिर्फ एक बात बोली कि जब आप कोई सेवा का काम कर रहे हैं तो उसको बिजनेस में मत जोड़ना. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि बिजनेस भी ऐसा करना चाहिए, जिसमें लोगों को लाभ पहुंचे, पब्लिक को सस्‍ता में कुछ मिले. सेवा केवल सेवा होना चाहिए और बिजनेस सिर्फ बिजनेस होना चाहिए और बिजनेस में भी सेवा का भाव होना जरूरी है. 

भाईयों-बहन के बीच बहुत प्‍यार 
अनंत अंबानी ने अंबानी परिवार की पिछली पीढ़ी (मुकेश और अनिल) के बीच के मतभेद के सवाल पर कहा, "मुझे इस तरह के हालात का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि हमारे भाई-बहनों के बीच बहुत प्यार है. उन्‍होंने कहा कि हमारे बीच कोई कम्‍पटीशन नहीं है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement