scorecardresearch
 

जानें-पहले फेज के टीकाकरण के लिए कितनी रकम खर्च कर सकती है मोदी सरकार

भारत सरकार पहले चरण में अगले छह से आठ महीने में करीब 30 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाने की तैयारी कर रही है. भारत में एस्ट्राजेनेका, स्पुतनिक, जायडस कैडिला और भारत बायोटेक के टीके लगाये जा सकते हैं. 

Advertisement
X
पहले चरण में करीब 30 करोड़ लोगों को टीका
पहले चरण में करीब 30 करोड़ लोगों को टीका
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले चरण में करीब 30 करोड़ लोगों को लगेगा टीका
  • इस पर सरकार को अरबों रुपये खर्च करने होंगे
  • यह खर्च वैक्सीन पर अंतरराष्ट्रीय मदद के अलावा होगा

भारत को कोविड-19 टीकाकरण के पहले फेज के लिए 10,312 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) से 13,259 करोड़ रुपये (1.8 अरब डॉलर) तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

Advertisement

यह खर्च इसके बावजूद होगा कि भारत को COVAX ग्लोबल वैक्सीन शेयरिंग स्कीमत के तहत अंतरराष्ट्रीय मदद मिलेगी. GAVI वैक्सीन्स अलायंस की एक रिपोर्ट में यह अनुमान जारी किया गया है. 

करीब 30 करोड़ लोगों को टीका 

गौरतलब है कि भारत सरकार पहले चरण में अगले छह से आठ महीने में करीब 30 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाने की तैयारी कर रही है. भारत में एस्ट्राजेनेका, स्पुतनिक, जायडस कैडिला और भारत बायोटेक के टीके लगाये जा सकते हैं. 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक भारत को पहले चरण में ही वैक्सीन के करीब 60 करोड़ डोज की जरूरत पड़ सकती है. पहले चरण में कोरोना से निपटने वाले फ्रंटलाइन वर्कस और बुजुर्गों जैसे ज्यादा जोखिम वाले लोगों को टीका लगाया जाएगा.

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

इतनी रकम की जरूरत 

 एजेंसी के मुताबिक यदि भारत को COVAX  सुविधा के तहत टीकों के 25 करोड़ डोज मिलते हैं तो अतिरिक्त डोज के लिए सरकार को 10,312 करोड़ रुपये और यदि सिर्फ 12.5 करोड़ तक डोज मिलते हैं तो अतिरिक्त डोज के लिए 13,259 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. 

Advertisement

भारत सरकार के साज 2020-21 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए करीब 73,500 करोड़ रुपये का ही आवंटन किया गया है. 

गरीब देशों की मदद 

COVAX प्लान के द्वारा गरीब और मध्यम आय के देशों को कोविड-19 से निपटने के लिए डायग्नोस्टिक टेस्ट, ड्रग्स और वैक्सीन फ्री में मुहैया किये जाएंगे. यह अप्रैल में ​गठित एक्सेस टु कोविड-19 टूल्स  (ACT) के फंड के द्वारा होगा. इसका नेतृत्व विश्व स्वास्थ्य संगठन और GAVI कर रहे हैं. 

भारत सरकार ने यह खुलासा नहीं किया है कि उसके टीकाकरण कार्यक्रम पर कितना खर्च आएगा, लेकिन सरकार ने कहा है ​कि लोगों को बचाने के लिए हर संसाधन लगाया जाएगा. 

 

 

Advertisement
Advertisement