scorecardresearch
 

₹5000 की SIP से आप कबतक बन जाएंगे करोड़पति? समझें पूरा कैलकुलेशन

अगर निवेश करने में जरा भी रुकावट आई तो करोड़ों रुपये जमा करने में दिक्‍कत आ सकती है. ऐसे में जब भी SIP की शुरुआत करें, तो एक प्‍लानिंग के तहत करनी चाहिए. एक्‍सपर्ट्स बताते हैं कि आपके पास कम से कम एक टारगेट होना आवश्‍यक है और इस टारगेट को प्राप्‍त करने के लिए आपके पास एक फॉमूर्ला भी होना चाहिए.

Advertisement
X
How to Become Crorepati
How to Become Crorepati

अगर आप भी म्‍यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) के जरिए करोड़पति बनना चाहते हैं और आपके पास बहुत ज्‍यादा इनकम नहीं है तो आप सिर्फ 5000 रुपये महीने का बचाकर भी अपना सपना साकार कर सकते हैं. SIP एक ऐसा माध्‍यम है, जिसमें आप छोटे से लेकर एक बड़ा अमाउंट लगा सकते हैं. इस अमाउंट पर आपको कंपाउंड रिटर्न मिलेगा और हर दिन आपका पैसा बढ़ सकता है. धीरे-धीरे आप कुछ सालों बाद करोड़ों रुपये भी जमा सकते हैं. हालांकि आपको लगातार निवेश जारी रखना होगा. 

Advertisement

अगर निवेश करने में जरा भी रुकावट आई तो करोड़ों रुपये जमा करने में दिक्‍कत आ सकती है. ऐसे में जब भी SIP की शुरुआत करें, तो एक प्‍लानिंग के तहत करनी चाहिए. एक्‍सपर्ट्स बताते हैं कि आपके पास कम से कम एक टारगेट होना आवश्‍यक है और इस टारगेट को प्राप्‍त करने के लिए आपके पास एक फॉमूर्ला भी होना चाहिए. यहां हम आपको ऐसे ही एक फॉर्मूले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत आप सिर्फ 5000 रुपये मंथली निवेश करके करोड़पति बन सकते हैं. 

5:15:22 का फॉर्मूला करेगा काम
यह एक ऐसा फॉर्मूला है, जिसे स्ट्रिकली फॉलो करने पर आपके पास भी 1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा पैसे होंगे. 5 का मतलब होता है कि आप 5000 रुपये हर महीने जमा कर रहे हैं. 15 का मतलब है कि आपको निवेश किए गए अमाउंट पर 15 फीसदी का कम से कम रिटर्न मिल रहा है. 22 का मतलब है कि आपको यह अमाउंट 22 सालों तक बिना एक भी मंथ मिस किए लगातार निवेश करना जारी रखना होगा. अगर आप ये कर लेते हैं तो आपको करोड़पति बनने का सपना पूरा हो जाएगा. 

Advertisement

22 साल बाद कितने होंगे रुपये? 
अब SIP कैलकुलेशन को समझते हैं. मान लीजिए आप किसी ऐसे फंड में 5000 रुपये मंथली निवेश कर रहे हैं, जहां आपको सालाना रिटर्न 15 फीसदी दिया जा रहा है, तो 22 साल के बाद आपके पास कुल अमाउंट 1 करोड़ 3 लाख 53 हजार रुपये होंगे. इसमें सिर्फ रिटर्न से कमाई ₹90,33,295 की होगी, जबकि आपका निवेश सिर्फ ₹13,20,000 होगा. यानी कम पैसे निवेश करके आपके पास करोड़ों रुपये जमा हो जाएंगे. 

SIP- ₹5000 मंथली  
साल- 22 साल तक 
रिटर्न- 15 प्रतिशत 

कुल निवेश किया गया अमाउंट- ₹13,20,000
रिटर्न से कुल निवेश पर आमदनी- ₹90,33,295
अब कुल पैसा- ₹1,03,53,295

(नोट- किसी भी फंड में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement