scorecardresearch
 

घर बैठे बनवा सकते हैं Ration Card, सरकार 2023 में भी फ्री में देती रहेगी अनाज

केंद्र सरकार देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में दिसंबर 2023 तक राशन देती रहेगी. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड होना जरूरी है. अगर आपके पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है, तो इसे आप ऑनलाइन बनवा सकते हैं.

Advertisement
X
राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन.
राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन.

सरकार देश के 80 करोड़ लोगों को 2023 में भी मुफ्त में राशन (Free Ration) देती रहेगी. सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त राशन को एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया है. सरकार की इस स्कीम का फायदा लेने के लिए राशन कार्ड (Ration Card) होना जरूरी है. राशन कार्ड हमारी पहचान का एक अहम दस्तावेज होने के साथ मुफ्त में राशन लेने के लिए जरूरी है. इसके बिना सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ नहीं उठाया जा सकता. अगर आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है, तो इसे ऑनलाइन आसानी से बनवा सकते हैं. 

Advertisement

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

राशन कार्ड बनवाना अब काफी आसान हो गया है. इसके लिए अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं. अब इससे जुड़े ज्यादातर काम ऑनलाइन हो जाते हैं. आप बेहद आसानी  से Online Ration Card के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने कार्ड की स्थिति को ट्रैक भी कर सकते हैं. आप अपने राज्य के खाद्य, आपूर्ति  उपभोक्ता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट केज जरिए इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई?

मान लीजिए कि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, तो https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर लॉगिन करें और 'NFSA 2013' आवेदन पत्र पर क्लिक करें. आपको मांगी गई सभी जानकारियां भरनी होंगी. अपने दस्तावेज आधार कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक खाते की डिटेल्स अपलोड करने होंगे.

Advertisement

इसके बाद आपको ऑनलाइन राशन कार्ड Fee भरना होगा. शुल्क भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. इस तरह से राशन कार्ड बनवाने के लिए आपका आवेदन हो जाएगा. आवेदन कर्ता को अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से 5 रुपये से लेकर 45 रुपये तक का फीस देनी होती है. 

Ration Card

कितने दिनों में बन जाता है राशन कार्ड?

आपके आवेदन और उसमें दी गई जानकारियों को फील्ड अधिकारी द्वारा वेरिफाई किया जाएगा. अगर जानकारी सही पाई गई, तो एक महीने के भीतर आपको राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश के बजाय अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो फिर आपको http://epds.bihar.gov.in/ पर जाकर अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा. पोर्टल पर Apply for Online Ration Card विकल्प का चयन कर प्रोसेस पूरा कर सकते हैं.  

राशन कार्ड जारी होने के बाद आप सरकारी वितरण केंद्र के जरिए मुफ्त में राशन ले सकते हैं. अगर आपके राशन कार्ड में चार लोगों का नाम दर्ज है, तो प्रति व्यक्ति पांच किलो राशन मिलेगा. राशन कार्ड से आपके आधार का लिंक होना भी जरूरी है. इसलिए आपके पास आधार कार्ड भी होना चाहिए. 

दिसंबर 2023 तक मुफ्त में राशन

केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत चावल, गेहूं और मोटा अनाज क्रमश: 3,2,1 रुपये प्रति किलो की दर से देती है. सरकार ने फैसला लिया है कि दिसंबर 2023 तक यह पूरी तरह से मुफ्त मिलेगा.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement