इन दिनों शेयर बाजार में भारी गिरावट से हर निवेशक परेशान है. पिछले साल अक्टूबर से लेकर अभी तक की गिरावट ने निवेशकों के पोर्टफोलियो में पॉजिटिव रिटर्न को लगभग साफ कर दिया है. ऐसे में SIP में निवेश करने वालों के बीच भी एक डर बना हुआ है. हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आप SIP कर रहे हैं तो इसे अभी बंद नहीं करना चाहिए. यह लॉन्ग टर्म में आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है.
वहीं अगर आप रिटायरमेंट प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्केट गिरे या चढ़े आपको अपनी SIP कभी भी बंद नहीं करनी चाहिए. क्योंकि एक रेगुलर इन्वेंस्टमेंट के साथ ही आप 60 साल के बाद अच्छा मुनाफा बना सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही कैलकुलेशन बता रहे हैं, जिसके तहत आप रिटायरमेंट तक करोड़ों रुपये जमा कर पाएंगे.
इस फॉर्मूले को करना होगा फॉलो
अगर 45 साल के हैं और 60 साल में करोड़ों रुपये का फंड जमा करना चाहते हैं तो कम समय में ज्यादा फंड जुटाने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत और ज्यादा निवेश की जरूरत पड़ेगी. फिर आप 15 साल में एक मोटा फंड जमा कर पाएंगे. हालांकि इसके लिए आपको एक फॉर्मूले को अपनाना होगा.
सबसे पहले हर महीने आपको अपनी कमाई का कुछ हिस्सा SIP के जरिये फ्लेक्सी कैप या मल्टीकैप फंड में निवेश करना होगा. अब स्टेप अप SIP के तहत हर साल अपना निवेश 5 फीसदी बढ़ाते रहें. रिटायरमेंट के समय अपने कॉर्पस को इक्विटी और डेट में 50:50 निवेश करने वाली स्कीम में ट्रांसफर कर दें. अगर आप ये फॉर्मूला अनुशासन के साथ फॉलो करते हैं तो सिर्फ 15 साल में ही आपके पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम होगी.
15 साल में ऐसे बनेगा मोटा पैसा
मान लीजिए आपको फ्लेक्सी और मल्टी कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में एवरेज 12 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. जबकि महंगाई हर साल 6 फीसदी बढ़ सकती है. साथ ही रिटायरमेंट के बाद आपको अपना कॉर्पस जिस 50:50 इक्विटी-डेट स्कीम में ट्रांसफर करना है, उससे आपको सालाना 10% रिटर्न मिलेगा. ऐसे में कुछ इस हिसाब से कैलकुलेशन होगा.
अगर आप 21,000 रुपये मंथली निवेश करते हैं और 5 फीसदी के हिसाब से अपनी मंथली SIP को बढ़ाते हैं तो 12 फीसदी की अनुमानित रिटर्न पर 15 साल में कुल निवेश 54,37,798 रुपये होगा. 15 साल में निवेश पर कुल रिटर्न 82,76,781 रुपये होगा. अब दोनों को मिला दिया जाए तो 15 साल बाद रिटायरमेंट कॉपर्स 1.37 करोड़ रुपये हो जाएगा.
मंथली 1 लाख से ज्यादा की कमाई
अब इस फंड (1.37 करोड़ रुपये) को अगर आप डेट और इक्विटी फंड में निवेश करते हैं और वहां से आपको सालाना एवरेज 10 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो कैलकुलेशन के आधार पर आप यहां से 1.14 लाख रुपये हर महीने निकाल सकते हैं.