scorecardresearch
 

IREDA से कैसे निकलें? आज भी लोअर सर्किट... 214 से गिरकर 154 रुपये पर आया शेयर

IREDA Lower Circuit: दिनों से 5-5% के लोअर सर्किट लगने के कारण इसके शेयर अब 154 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुके हैं. कभी इसके शेयर 214 रुपये प्रति शेयर पर थें.

Advertisement
X
इरेडा के शेयरों में आज भी लोअर सर्किट
इरेडा के शेयरों में आज भी लोअर सर्किट

लगातार छठवें दिन इरेडा के शेयरों में (IREDA Share) लोअर सर्किट लगा है. 6 दिनों से 5-5% के लोअर सर्किट लगने के कारण इसके शेयर अब 154 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुके हैं. कभी इसके शेयर 214 रुपये प्रति शेयर पर थें. हालांकि इसके बाद से शेयरों में लगातार गिरावट हुई है, जिस कारण निवेशकों को हर दिन नुकसान झेलना पड़ रहा है. 

Advertisement

कुछ समय पहले IREDA अपना IPO लेकर आई थी. इसके IPO आने के बाद से ही इसके शेयरों में तूफानी तेजी रही. इसके शेयर हर दिन अपर सर्किट लगा रहे थे. तेज बढ़ोतरी के कारण इरेडा के स्‍टॉक 214 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे, लेकिन अब पिछले कुछ समय से इसके शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसका आईपीओ 32 रुपये के इश्‍यू प्राइस पर आया था, जबकि इसकी लिस्टिंग 50 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी. 

IREDA के मार्केट कैप में भी भारी गिरावट 
इस कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट के साथ ही मार्केट कैप में भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है. पिछले कुछ समय से इसका मार्केट कैप शिखर से नीचे आ चुका है. बुधवार को IREDA का मार्केट कैप 41 हजार करोड़ रुपये हो गया, जबकि मंगलवार को इरेडा का मार्केट कैप 43 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा था. इसका मतलब है कि कंपनी का मार्केट कैप हर दिन करीब 2 हजार करोड़ घट रहा है. 

Advertisement

निवेशक परेशान, IREDA से कैसे निकलें? 
IREDA के 1.70 करोड़ से ज्‍यादा शेयर सेल ऑर्डर पर हैं और बहुत कम मात्रा में शेयरों की खरीद हो रही है. बहुत से निवेशक IREDA से निकलने के लिए अपने शेयरों को बेच नहीं पा रहे हैं. शेयरों को नहीं सेल कर पाने के कारण निवेशकों को हर दिन नुकसान झेलना पड़ रहा है. ऐसे में इन शेयर होल्‍डर्स एक परेशानी खड़ी हो गई है कि आखिर वे इससे कैसे निकलें? 

अभी तक इतना गिरा इरेडा 
पिछले छह दिनों से लगातार लोअर सर्किट के कारण इरेडा के शेयरों में 23 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट हुई है. हालांकि एक महीने के दौरान IREDA ने 26 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले साल नवंबर से अभी तक 156 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement