दूध और इसके प्रोडक्ट का कारोबार देश में तेजी से बढ़ने वाला बिजनेस है. लोग इस कारोबार में निवेश कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. देश की सबसे बड़ी दूध डेयरी (Amul Dairy) में से एक अमूल भी लोगों को अपने साथ मिलकर काम करने का मौका देती है. अमूल अपनी अपनी फ्रेंचाइजी स्थापित करने के लिए लोगों को अपने साथ जोड़ती है. ऐसे में कोई भी अपने इलाकें में अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर अमूल पार्लर (Amul Parlour) खोल सकता है. अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको अधिक पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं.
कितना निवेश करना पड़ेगा?
अमूल के साथ जुड़कर आप लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं. अमूल पार्लर अमूल आउटलेट होते हैं, जहां उनके प्रोडक्ट की पूरी रेंज उपलब्ध होती है. इसे खोलने के लिए कम से कम 100 स्क्वायर फीट की जगह की जरूरत पड़ती है. इसे खोलने के लिए आपको 2 लाख से 5 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. ये पैसे आउटलेट को अमूल के फॉर्मेट के अनुसार और दूसरे इक्विपमेंट लगाने पर खर्च होंगे.
मार्जिन से होती है कमाई
अमूल से आउटलेट की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको सिक्युरिटी मनी के तौर पर 25 हजार रुपये जमा करने होते हैं. इसके अलावा अमूल को एक रुपया भी नहीं देना होता है. अउटलेट पर अमूल के डीलर्स प्रोडक्ट की सप्लाई करते हैं, जिसे बेचने पर प्रेंचाइजी को मार्जिन मिलता है. रिटेल मार्जिन हर प्रोडक्ट पर अलग-अलग होता है और ये पूरी तरह से पार्लर चलाने वाला का होता है.
कहां खर्च होता है पैसा?
अमूल प्रिफर्ड आउटलेट खोलने के लिए आपको 2 लाख रुपये खर्च करने होंगे. इसके लिए आपके पास 100-150 स्क्वायर फीट की जगह की जरूरत पड़ती है. 2 लाख रुपये में से आपको 25 हजार रुपये ब्रांड सिक्योरिटी के रूप में अमूल को देना होता है. बाकी के पैसे रेनोवेशन और इक्विपमेंट पर खर्च होते हैं.
कितनी होगी कमाई
अब कमाई की बात करें, तो दूध के पैकेट पर 2.5 फीसदी का मार्जिन मिलता है. मिल्क प्रोडक्ट पर 10 फीसदी और आइसक्रीम 20 फीसदी का मार्जिन मिलता है. इस तरह प्रोडक्ट को बेचकर आप मोटी कमाई कर सकते हैं. साथ ही टारगेट पूरा करने पर डेयरी की ओर से स्पेशल इंसेंटिव भी मिलता है.
यहां कर सकते हैं संपर्क
अमूल पार्लर खोलने के लिए आप सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 022-68526666 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा retail@amul.coop पर फ्रेंचाइजी की इन्क्वायरी के लिए मेल भी कर सकते हैं.