scorecardresearch
 

लाइफबॉय और लक्स के दाम घटे, इस कंपनी ने भी साबुन के दाम में की कटौती

Soaps price cut: देश में फिलहाल खुदरा महंगाई दर रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है. अगस्त के महीने में महंगाई दर सात फीसदी पर थी. सितंबर महीने के आंकड़े अभी आने बाकी हैं. साबुन के दाम में कटौती का एक बड़ा कारण पाम ऑयल और अन्य कच्चे माल की वैश्विक कीमतों में आई गिरावट है.

Advertisement
X
साबुन की कीमतों में कौटती.
साबुन की कीमतों में कौटती.

त्योहारी सीजन में लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है. रोजाना इस्तेमाल के प्रोडक्ट्स बनाने वाली FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) ने अपने साबुन के कुछ ब्रांड की कीमतों में कटौती (Soaps price cut) की है. कच्चे माल के रेट में आई गिरावट की वजह से कंपनियों ने कुछ साबुन के दाम घटाए हैं. साबुन की कीमतें 15 फीसदी तक घटी हैं. कीमतों में हुई कटौती की वजह से दूसरी छमाही में इन प्रोडक्ट्स की बिक्री में बढ़ोतरी हो सकती है.

Advertisement

लाइफबॉय और लक्स के दाम घटे

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने अपने लोकप्रिय साबुन ब्रांड लाइफबॉय (Lifebuoy) और लक्स ( Lux) की कीमतों में कटौती की है. इन दोनों साबुन के दामों में 5 से 11 फीसदी की कटौती हुई है. यह कटौती पश्चिमी क्षेत्र में की गई है. वहीं, गोदरेज समूह की इकाई गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने अपने साबुन ब्रांड गोदरेज नंबर-1 की कीमतें 13 से 15 फीसदी तक घटाई हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कीमतों में कमी से चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बिक्री में इजाफा देखने को मिलेगा.

खुदरा महंगाई दर अधिक

देश में फिलहाल खुदरा महंगाई दर रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है. अगस्त के महीने में महंगाई दर सात फीसदी पर थी. सितंबर महीने के आंकड़े अभी आने बाकी हैं. साबुन की कीमतों में कटौती का एक बड़ा कारण पाम ऑयल और अन्य कच्चे माल की वैश्विक कीमतों में आई गिरावट है. गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के सीएफओ समीर शाह ने कहा- 'प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती के साथ GCPL उपभोक्ताओं को कीमतों में गिरावट का लाभ देने वाली पहली एफएमसीजी कंपनियों में से एक है.'

Advertisement

कितने में मिलेगा गोदरेज नंबर-1 का पैक

उन्होंने कहा, 'खास तौर पर साबुन की कीमतों में GCPL ने 13 से 15 प्रतिशत की कौटती की है. हमने गोदरेज नंबर-1 साबुन के बंडल पैक (प्रत्येक 100 ग्राम की पांच यूनिट) की कीमत को 140 रुपये से घटाकर 120 रुपये कर दिया है'. हिंदुस्तान यूनिलीवर के एक प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया, 'लाइफबॉय और लक्स के लिए पश्चिम क्षेत्र में कीमतों में कटौती की गई है. इन साबुन ब्रांड्स की कीमतों में 5-11 फीसदी की कमी की गई है. प्रवक्ता ने कहा कि सर्फ, रिन, व्हील और डव जैसे अन्य ब्रांडों की कीमतों में किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई है.

महंंगाई ने बढ़ाई परेशानी

FMCG कंपनियों को सितंबर तिमाही 2022 में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक खुदरा महंगाई और मंदी की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. इन कंपनियों ने 'ब्रिज पैक्स' के उत्पादन में तेजी लाई थी, जिनकी कीमत लोकप्रिय एंट्री-लेवल पैक और बड़े पैक के बीच में है.

 

Advertisement
Advertisement