भारतीय शेयर बाजार में तो आज बहुत से लोग निवेश करते हैं, लेकिन सभी लोग मुनाफा नहीं कमा पाते. ज्यादातर लोग नुकसान होने पर शेयर बाजार छोड़ देते हैं. सिर्फ कुछ ही लोग होते हैं, जो अमीरों मे शुमार हो जाते हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं, जिन्होंने शेयर बाजार से सिर्फ पैसा ही नहीं बनाया, बल्कि करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी और अरबों रुपये की प्रॉपर्टी बना डाली.
हम बात कर रहे हैं भारतीय शेयर बाजार के सबसे बड़े इन्वेस्टर राधाकिशन दमानी की. इनका रिटेल मार्केट में एक बड़ा नाम है और इनकी कंपनी Avenue Supermarts है, जिसके बड़े-बड़े शहरों में डी-मार्ट Mall संचालित हैं. इसमें रिटेल से जुड़ी एक एक चीज बेची जाती है. कंपनी का मार्केट कैप 3.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.
भारत के 8वें सबसे अमीर व्यक्ति बने दमानी
राधाकिशन दमानी की चर्चा आज इसलिए की जा रही है, क्योंकि हुरुन इंडिया (Hurun India) ने एक नई लिस्ट जारी की है, जिसमें राधाकिशन दमानी देश के टॉप 10 अमीरों में शामिल किए गए हैं. हुरुन इंडिया 2024 की लिस्ट में राधाकिशन दमानी को 8वें नंबर पर रखा गया है और इनकी नेटवर्थ 190,900 करोड़ रुपये बताई गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये कमाई दमानी को शेयर बाजार और उनकी कंपनी से हुई है.
स्टॉक ब्रोकरिंग से की शुरुआत
रिटेल बिजनेस में आने से पहले दमानी एक स्टॉक ब्रोकर थे. राधाकिशन दमानी ने अपने करियर की शुरुआत एक स्टॉक ब्रोकर के तौर पर की थी, लेकिन जल्द ही उन्हें समझ में आ गया कि अगर उन्हें बाजार से पैसा कमाना है तो इस बिजनेस में उतरना होगा. इसके बाद उन्होंने शेयर बाजार में स्टॉक ट्रेडिंग शुरू कर दी. उन्होंने अपने स्टॉक ट्रेडिंग की प्रैक्टिस से जबरदस्त मुनाफा कमाया.
रिटेल मार्केट में एंट्री
दलाल स्ट्रीट में सफलता का असमान छूने के बाद उन्होंने साल 2001 में शेयर मार्केट से अलग हटकर रिटेल इंडस्ट्रीज में एंट्री ली. उन्होंने डीमार्ट सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट चेन लॉन्च की. डीमार्ट वन-स्टॉप सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट चेन है, जो पहली बार मुंबई के पवई में शुरू हुआ था. आज ये देश की बड़ी कंपनियों में से एक है. देश भर में डीमार्ट के 300 से ज्यादा स्टोर हैं.
चमक-दमक से रहते हैं दूर
राधाकिशन दमानी एक सादगी भरा जीवन जीते हैं और उन्हें अक्सर सफेद कपड़े पहने हुए देखा जाता है, चमक-दमक से दूर रहना अरबपति निवेशक राधाकिशन दमानी की सबसे बड़ी खासियत है. दमानी को बड़े फैसले और रिस्क लेने में महारथ हासिल है. पिछले दो दशक का सफर यही कहता है कि दमानी ने रिस्क लिया और उनकी किस्मत बदलती गई. मार्च 2017 में एवेन्यू सुपरमार्केट का आईपीओ आने के बाद दमानी को भारत का रिटेल किंग कहा जाने लगा. राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट की शेयर बाजार में लिस्टिंग 21 मार्च 2017 को हुई थी, जिसके बाद उनकी संपत्ति, कई अमीर घरानों से ज्यादा हो गई.
बीच में छोड़ दिया था कॉलेज
साल 1954 में राजस्थान के बीकानेर में मारवाड़ी फैमिली में जन्में राधाकिशन दमानी ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग की शुरुआत उस समय की थी, जब वे अपने फैमिली के साथ मुंबई में एक छोटे से अपार्टमेंट में रहते थे. शेयर बाजार में निवेशक के तौर पर अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया था और फिर देश के सबसे बड़े निवेशक के तौर पर फेमस हो गए. दिग्गज दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला राधाकिशन दमानी को अपना गुरु मानते थे.