रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की फैमिली भारत की सबसे वैल्यूएवल बिजनेस फैमिली है. एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश की सबसे अमीर फैमिली मुकेश अंबानी की है, जिसके पास 309 बिलियन डॉलर (25.75 लाख करोड़ रुपये) की वैल्यू है. इस फैमिली के कुल कारोबार का वैल्यू भारत की GDP के 10% के बराबर है.
देश की सबसे अमीर फैमिली की लिस्ट में अंबानी फैमिली के बाद दूसरे स्थान पर बजाज फैमिली (Bajaj Family) है, जिसके बिजनेस का वैल्यू 7.13 लाख करोड़ रुपये है. देश के फर्स्ट जेनरेशन कारोबारी फैमिली में अगली पीढ़ी के सपोर्ट के साथ अडानी फैमिली 15,44,000 करोड़ रुपये के वैल्यू के साथ पहले स्थान पर हैं.
टॉप 10 में नहीं अडानी
नीरज बजाज के नेतृत्व वाली बजाज फैमिली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है, जिसकी कुल संपत्ति 7,12,700 करोड़ रुपये है और इसके बाद कुमार मंगलम बिड़ला फैमिली है, जिसकी कुल संपत्ति 5,38,500 करोड़ रुपये है. गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाला समूह, जिसकी कुल संपत्ति 15,44,500 करोड़ रुपये है, पहली पीढ़ी के फैमिली बिजनेस के रूप में अपनी स्थिति के कारण शीर्ष 10 रैंकिंग में जगह नहीं बना पाया.
कंपनी ने कहा, "2024 बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस में फर्स्ट जेनरेशन के फैमिली शामिल नहीं हैं. फर्स्ट जेनरेशन परिवारों के मामले में, अडानी फैमिली फर्स्ट जेनरेशन के उद्यमियों द्वारा स्थापित परिवारों में टॉप पर है, जिन्हें उनकी अगली पीढ़ी द्वारा समर्थन दिया जाता है."
वैल्यू के आधार पर रैंक करती है ये लिस्ट
गौरतलब है कि बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स और हुरुन इंडिया ने अपनी पहली 2024 बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस लिस्ट जारी की है, जिसमें इन बिजनेस फैमिली की रैंकिंग जारी की गई है और इनके बिजनेस के वैल्यू की पूरी जानकारी दी गई है. यह लिस्ट भारत के सबसे वैल्यूवेबल बिजनेस को उनके कुल वैल्यू के आधार पर रैंक करती है. इसमें विशेष रूप से पारिवारिक स्वामित्व वाले व्यवसाय शामिल हैं, जहां संस्थापक परिवार का कोई वंशज व्यवसाय चलाने या बोर्ड सदस्य के रूप में योगदान देने में सक्रिय भूमिका निभाता है. मूल्यांकन डेटा 20 मार्च, 2024 तक सटीक है.
टॉप 10 फैमिली बिजनेस की इतनी वैल्यू
2024 बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूवेबल फैमिली बिजनेस में लिस्ट टॉप 10 परिवारों ने सामूहिक रूप से 6,009,100 करोड़ रुपये का कुल वैल्यू है. अंबानी परिवार की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की कीमत 2,575,100 करोड़ रुपये है, जो इसे भारत का सबसे अमीर परिवारिक कारोबार बनाती है. इसके अलावा, एनर्जी और टेलीकॉम सेक्टर ने भी इनका दबदबा बढ़ाया है.
टॉप 10 में ये परिवार
इस लिस्ट में अन्य प्रमुख नामों में जिंदल परिवार (JSW Steel), नादर परिवार (HCL टेक्नोलॉजीज), महिंद्रा परिवार (महिंद्रा एंड महिंद्रा), Dani, चोक्सी और वकील परिवार (एशियन पेंट्स), प्रेमजी परिवार (विप्रो), राजीव सिंह परिवार (DLF) और मुरुगप्पा परिवार (ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया) शामिल हैं.