हुरुन इंडिया ने साल 2025 की नई रिच लिस्ट (Hurun India Rich List) जारी की है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की दौलत में 1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि इसके बावजूद मुकेश अंबानी 91.8 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं, जिससे वे हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 में विश्व स्तर पर 18वें स्थान पर हैं.
अडानी समूह के संस्थापक गौतम अडानी (Gautam Adani) 53.5 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ विश्व स्तर पर 27वें स्थान पर हैं. हालांकि, 62 वर्षीय अडानी एक साल के दौरान भारत के सबसे बड़े संपत्ति कमाने वाले रहे हैं, उनकी कुल संपत्ति में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की तगड़ी बढ़ोतरी हुई है. उनकी संपत्ति में 13% की वृद्धि हुई है.
इस बीच नए हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, बढ़ते कर्ज के स्तर के कारण अंबानी पिछले साल की तुलना में 1 लाख करोड़ रुपये कम होने के कारण टॉप 10 अमीर लोगों की सूची से बाहर हो गए.
रोशनी नादर भारत की सबसे अमीर महिला
महिलाओं की संपत्ति के मामले में HCL टेक्नोलॉजीज की रोशनी नादर (Roshani Nadar) दुनिया की पांचवीं सबसे अमीर महिला बन गई हैं और दुनिया की टॉप 10 सबसे अमीर महिलाओं में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वह दुनिया के टॉप 10 महिलाओं में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला भी बन गई हैं. उनके पिता शिव नादर ने एचसीएल में 47% हिस्सेदारी उन्हें ट्रांसफर की है.
मस्क ने बनया ये रिकॉर्ड
अपनी कुल संपत्ति में 100 बिलियन डॉलर की कमी के बावजूद, एलन मस्क ने सूची में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है. हुरुन रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क ने पांच साल में चौथी बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है और 400 बिलियन डॉलर की सीमा को पार करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं.
अरबपतियों के मामले में तीसरे नंबर पर भारत
भारत ने ग्लोबल स्तर पर अरबपतियों के लिए तीसरे सबसे बड़े केंद्र के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. साल 2024 में इनकी संख्या बढ़कर 191 हो गई है, जो पिछले साल 165 थी. भारत के अरबपतियों की सामूहिक संपत्ति बढ़कर लगभग 950 बिलियन डॉलर हो गई है, जिससे अरबपतियों की संपत्ति के मामले में यह देश केवल अमेरिका और चीन से पीछे है.
इस शहर में सबसे ज्यादा अरबपति
संयुक्त राज्य अमेरिका 870 अरबपतियों के साथ विश्व स्तर पर सबसे आगे है, जिसमें इस साल 96 नए लोग शामिल हुए हैं. न्यूयॉर्क शहर लगातार दूसरे साल दुनिया की अरबपतियों की राजधानी बना हुआ है, जहां 129 अरबपति हैं.