scorecardresearch
 

Hyundai IPO में लगाने होंगे सिर्फ 13720 रुपये... फिर कंपनी के मुनाफे में आपका भी होगी हिस्सेदारी, आज से मौका

Hyundai Motors IPO Open Today: देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ आज ओपन होने वाला है और इसमें 17 अक्टूबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे. इस इश्यू का साइज 27000 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जो LIC IPO से भी बड़ा है.

Advertisement
X
आज से मिलेगा हुंडई के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका
आज से मिलेगा हुंडई के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका

दो दशक के बाद भारतीय आईपीओ मार्केट में किसी ऑटोमोबाइल कंपनी का आईपीओ ओपन होने जा रहा है, जो साइज में देश का सबसे बड़ा इश्यू है. जी हां हम बात कर रहे हैं कोरियाई कंपनी हुंडई की, जिसकी भारतीय यूनिट हुंडई मोटर्स इंडिया (Hyundai Motor India IPO) आज से ओपन होने जा रहा है. इसके ओपन होने के साथ ही देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) का भी रिकॉर्ड टूट जाएगा, जिसने साल 2022 में 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था. अगर आपकी जेब में 13,720 रुपये हैं, तो फिर आप भी इस आईपीओ के जरिए हुंडई की कमाई में हिस्सेदार बन सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे? 

Advertisement

कैसे टूट जाएगा LIC का रिकॉर्ड?
Hyundai Motors की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर्स इंडिया का ये आईपीओ देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (India's Largest IPO) साबित होगा, क्योंकि इसका साइज 27,870.16 करोड़ रुपये है, जो इसे देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के आईपीओ से भी बड़ा बनाता है, जिसने 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था. हुंडई के इस आईपीओ में तीन दिन पैसे लगाने का मौका मिलेगा और 17 अक्टूबर को ये क्लोज हो जाएगा. 

पूरी तरह से OFS होगा आईपीओ
हुंडई मोटर्स इंडिया ने SEBI के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में पहले ही साफ कर दिया था कि Hyundai नए शेयर नहीं जारी करेगी. अब जो डिटेल सामने आई है, उसके मुताबित साउथ कोरियाई मूल की ऑटोमोबाइल कंपनी पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा सिर्फ 'ऑफर फॉर सेल' के माध्यम से रिटेल और अन्य निवेशकों को बेचेगी. इसके जरिए हुंडई मोटर्स इंडिया 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 142,194,700 शेयर बिक्री के लिए पेश करेगी.

Advertisement

एंकर निवेशकों ने बरसाया पैसा 
Hyundai Motor India के आईपीओ को इसके एंकर इन्वेस्टर्स (Anchor Investors) का जबर्दस्त रिस्पांस मिला है. आज आम निवेशकों के लिए ओपन होने से पहले इस दक्षिण कोरियाई कंपनी के आईपीओ को सोमवार को एंकर निवेशकों के लिए ओपन किया गया था. कंपनी ने 225 एंकर निवेशकों से 8,315 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. इसके एंकर निवेशकों की लिस्ट में सिंगापुर सरकार, फिडेलिटी फंड्स, ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड्स, जेपी मॉर्गन फंड्स, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसे नाम शामिल हैं. 

कैसे 13720 रुपये लगाकर बनें पार्टनर?
अब आपको बताते हैं कि आखिर कैसे 13720 रुपये लगाकर आप हुंडई मोटर्स इंडिया की कमाई में अपना हिस्सा पक्का कर सकते हैं. तो बता दें कि आईपीओ के लिए कंपनी ने 1865-1960 रुपये का प्राइसबैंड (Hyundai IPO Price Band) तय किया है. इसके अलावा इसका लॉट साइज 7 शेयरों का होगा. मतलब निवेशक इससे कम शेयरों के बोली नहीं लगा पाएंगे.

अब अपर प्राइसबैंड के हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए निवेशकों 13,720 रुपये का मिनिमम इन्वेस्टमेंट करना होगा. वहीं अधिकतम 14 लॉट या 98 शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकेगी और इसके लिए निवेशक को 1,92,080 रुपये लगाने होंगे. इसके बाद अगर आपका आईपीओ निकलता है, तो फिर लिस्टिंग से ही कंपनी को होने वाले हर मुनाफे में आपका हिस्सा पक्का हो जाएगा.

Advertisement

हुंडई IPO से जुड़ी अन्य जरूरी डिटेल्स
17 अक्टूबर को क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट प्रोसेस के लिए 18 अक्टूबर, तो रिफंड प्रोसेस के लिए कंपनी ने 21 अक्टूबर की तारीख तय की गई है. इसके अलावा इसी तारीख पर बोली लगाने वालों के Demat Accounts में शेयर भी क्रेडिट कर दिए जाएंगे. अगर लिस्टिंग की बात करें, तो इसके लिए संभावित तारीख 22 अक्टूबर तक की गई है.

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement