scorecardresearch
 

महंगे लोन की मार, ICICI बैंक ने दिया कस्टमर्स को झटका, लेंडिंग रेट 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया

रिजर्व बैंक ने मई के बाद जून में भी रेपो रेट को बढ़ाया है. रेपो रेट बढ़ने के साथ ही आम लोगों के ऊपर महंगे लोन की मार अब पड़नी शुरू हो गई है. अब प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक ने भी लोगों को झटका दिया है. ICICI ने लेंडिंग रेट को 0.50 फीसदी बढ़ा दिया है.

Advertisement
X
महंगा हुआ ब्याज
महंगा हुआ ब्याज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RBI के ऐलान के बाद हुई बढ़ोतरी
  • सभी बैंक बढ़ा रहे हैं ब्याज दरें

ICICI Bank Interest Rate Hike: महंगे लोन की मार अब पड़नी शुरू हो गई है. ICICI बैंक ने पहला झटका दिया है. ICICI ने बेंचमार्क लेंडिंग रेट (External Benchmark Lending Rate) को 0.50 फीसदी बढ़ा दिया है. अब यह दर 8.60 पर पहुंच गई है. ICICI बैंक ने यह फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो रेट बढ़ाने के ऐलान के बाद लिया है. RBI ने कल रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट (bps) बढ़ा दिया था. अब यह 4.90 फीसदी है.

Advertisement

नई दर 8 जून से प्रभावी

ICICI बैंक की वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार, एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) 8 जून से प्रभावी होगी. बैंक ने बताया कि ये बढ़ोतरी RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी के चलते की गई है. EBLR वो ब्याज दर है, जिससे कम दर पर बैंक कर्ज देने की अनुमति नहीं देते हैं. EBLR अभी पांच मई को ही बढ़ाया गया था.

रिजर्व बैंक ने फिर बढ़ाया 0.50 फीसदी रेपो रेट, महंगा हुआ लोन-बढ़ेगी आपकी EMI

MCLR में भी हुई बढ़ोतरी

प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने इसके साथ ही MCLR को भी बढ़ा दिया है. ये बढ़ी दरें 01 जून से प्रभावी हो गई हैं. बैंक ने कहा कि ओवरनाइट, एक महीने और तीन महीने के लिए MCLR अब क्रमश: 7.30 फीसदी और 7.35 फीसदी है. इसी तरह संशोधित MCLR छह महीने के लिए 7.50 फीसदी और सल भर के लिए 7.55 फीसदी है.

Advertisement

महंगाई क्यों RBI के लिए चिंता का विषय, श्रीलंका की कंगाली एक बड़ा उदाहरण!

इतना बढ़ चुका है रेपो रेट

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को इस महीने 0.50 फीसदी बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया है. इससे पहले मई की आपात बैठक में इसे 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4.40 फीसदी किया गया था. रेपो रेट में अगस्त 2018 से कोई बदलाव नहीं हुआ था और नीतिगत ब्याज दरें (RBI Policy Rates) अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर बनी हुई थी. कोरोना महामारी के बाद लगभग सारी इकोनॉमीज में ब्याज दरें रिकॉर्ड लो पर लाई गई थीं. अभी करीब चार साल के अंतराल के बाद रेपो रेट बढ़ने का दौर वापस आया है. इसके बाद सारे बैंक ब्याज दरें बढ़ाने लग गए हैं. अभी तक के हाइक को देखें तो रेपो रेट 0.90 फीसदी बढ़ा है. बैंक भी इसी अनुपात में लोन की ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं.

 

  • क्या महंगाई के दौर में लोन पर ब्याज दरें बढ़ाना ठीक है?

Advertisement
Advertisement