कर्ज लेना लगातार महंगा होता जा रहा है. बैंक लगातार ब्याज दरों में इजाफा (Interest Rate Hike) कर रहे हैं. देश के प्राइवेट बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने बेसिस प्वाइंट (Basis Point) में बढ़ोतरी की है. पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था. इसके बाद से बैंक लगातार MCLR में बढ़ोतरी कर रहे हैं. बैंक मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) के आधार पर ही ग्राहकों को लोन प्रदान करते हैं. इस रेट से कम पर बैंक लोन नहीं दे सकते हैं.
देना होगा अधिक EMI
ICICI Bank ने कहा कि MCLR रेट लोन के लिए ब्याज तय करने में अहम बिंदु हैं. इसके रेट में इजाफा किया गया है. वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें पहले ही लागू हो चुकी हैं. नई MCLR दरें एक जुलाई से लागू हो गई हैं. इस इजाफे के बाद नए और मौजूदा कर्जदारों के लिए लोन की ब्याज दरें बढ़ जाएंगी. मतलब ये कि अगर आपने ICICI Bank से होम लोन लिया है, तो आपकी EMI बढ़ जाएगी.
कितनी हुई बढ़ोतरी
रिजर्व बैंक द्वारा बढ़ाए गए रेपो रेट की वजह से बैंक लगातार ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. ICICI Bank ने कहा है कि ओवरनाइट, एक महीने और छह महीने के लिए MCLR दरों को बढ़ाकर अब क्रमश: 7.50%, 7.50% और 7.55% कर दिया गया है. छह महीने और एक साल की अवधि के लिए MCLR दरें क्रमशः 7.70 फीसदी और 7.75 फीसदी हैं. ICICI Bank ने EBLR 8.60 फीसदी तय की गई है.
पिछले महीने बढ़ा था रेपो रेट
ICICI Bank ने इससे पहले आरबीआई एमपीसी की बैठक से एक दिन पहले एक जून को MCLR दरों में इजाफा किया था. रिजर्व बैंक ने बढ़ती महंगाई का हवाला देकर रेपो रेट को 4.90 फीसदी कर दिया था. इससे पहले मई की आपात बैठक में इसे 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4.40 फीसदी किया गया था.
रेपो रेट में अगस्त 2018 से कोई बदलाव नहीं हुआ था और नीतिगत ब्याज दरें (RBI Policy Rates) अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर बनी हुई थी. बैंक भी अब इसी अनुपात में लोन की ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं.
ICICI Bank की नई ब्याज दरें