scorecardresearch
 

ICICI बैंक Q1 रिजल्ट: मुनाफा 78% बढ़ा, 26 तिमाही में NIM सबसे ऊपर

ICICI बैंक ने वित्त-वर्ष 2021-22 की जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 78 फीसदी बढ़ा है. आईसीआईसीआई बैंक को जून तिमाही में 4616 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो पिछले साल समान तिमाही में 2599.2 करोड़ रुपये था.

Advertisement
X
ICICI bank के मुनाफे में उछाल
ICICI bank के मुनाफे में उछाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बैंक को जून तिमाही में 4616 करोड़ रुपये का मुनाफा
  • बैंक का नेट NPA अप्रैल-जून के दौरान 1.16% रहा
  • ICICI बैंक की जून तिमाही आय 24,379 करोड़ रुपये रही

ICICI बैंक ने वित्त-वर्ष 2021-22 की जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 78 फीसदी बढ़ा है. आईसीआईसीआई बैंक को जून तिमाही में 4616 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो पिछले साल समान तिमाही में 2599.2 करोड़ रुपये था. 

Advertisement

वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का मुनाफा करीब 5 फीसदी बढ़ा है. मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 4,402.6 करोड़ रुपये था. हालांकि जून तिमाही के दौरान बैंक का नॉन परफॉर्मिंगअसेट्स (NPA) बढ़ा है. बैंक का नेट NPA अप्रैल-जून के दौरान 1.16% रहा, जो मार्च तिमाही में 1.14% था. 

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक जून तिमाही में ICICI बैंक की कुल आय 26,067 करोड़ रुपये से घटकर 24,379 करोड़ रुपये रही. जबकि इससे पहले मार्च की तिमाही में बैंक की कुल आय 23,953 करोड़ रुपये रही थी. 

नेट इंटरेस्ट मार्जिन में उछाल 

बैंक का अप्रैल-जून 2021 के दौरान नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 10,936 करोड़ रुपये रही. वित्त-वर्ष 2021 की पहली तिमाही में यह 9,280 करोड़ रुपये थी. ICICI Bank का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही दर तिमाही आधार पर 3.89 फीसदी रहा, जो पिछली 26 तिमाही में ज्यादा है. मार्च 2021 तिमाही में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.84 फीसदी है.

Advertisement

बैंक का कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट (प्रावधान और टैक्स की रकम निकालने से पहले) साल-दर-साल आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 8605 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की इसी तिमाही में यह 7014 करोड़ रुपये थी. बैंक ने बताया कि जून तिमाही खत्म होने तक में उसके नेटवर्क में 5,268 ब्रांच और 14,141 ATM हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement