scorecardresearch
 

Interest Rate Hike: 24 घंटे में महंगे हो गए इन 7 बैंकों के लोन, आम आदमी पर पड़ेगी ज्यादा EMI की मार

अभी देश में महंगाई कई सालों के उच्च स्तर पर है. इसके कारण रिजर्व बैंक को रेपो रेट बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा है. रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाते ही बैंक ब्याज दरें बढ़ाने में लग गए हैं. ब्याज दरें बढ़ने से लोन की ईएमआई लगातार बढ़ते जा रही है.

Advertisement
X
अब भरनी होगी ज्यादा ईएमआई
अब भरनी होगी ज्यादा ईएमआई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महंगाई के कारण रेपो रेट बढ़ा रहा रिजर्व बैंक
  • अब तक दो बार में 0.90 फीसदी बढ़ा रेपो रेट

बेकाबू महंगाई (Inflation) को नियंत्रित करने के लिए रिजर्व बैंक रेपो रेट बढ़ाने (Reserve Bank Repo Rate Hike) की राह पर लौट आया है. सबसे पहले रिजर्व बैंक ने मई महीने में रेपो रेट को 0.40 फीसदी बढ़ाया. उसके बाद जून में हुई एमपीसी की बैठक (RBI MPC Meet June 2022) के बाद सेंट्रल बैंक ने रेपो रेट को फिर से 0.50 फीसदी बढ़ा दिया. इस तरह मई-जून में रेपो रेट 0.90 फीसदी बढ़कर 4.90 फीसदी पर पहुंच गया. रेपो रेट में ताजी बढ़ोतरी इसी सप्ताह बुधवार को हुई. इसके बाद महज 24 घंटे में 7 बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान कर दिया.

Advertisement

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank): रिजर्व बैंक के ऐलान के बाद ग्राहकों पर बढ़ी दरों का बोझ डालने में प्राइवेट सेक्टर का यह दूसरा सबसे बड़ा बैंक आगे रहा. ICICI Bank ने गुरुवार को बेंचमार्क लेंडिंग रेट (External Benchmark Lending Rate) को 0.50 फीसदी बढ़ा कर 8.60 फीसदी कर दिया. ICICI बैंक की वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार, एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) की बढ़ी दर 8 जून से प्रभावी हो गई. बैंक ने इसके साथ ही MCLR को भी बढ़ा दिया. MCLR की बढ़ी दरें 01 जून से प्रभावी हो गईं. बैंक ने कहा कि ओवरनाइट, एक महीने और तीन महीने के लिए MCLR अब क्रमश: 7.30 फीसदी और 7.35 फीसदी है. इसी तरह संशोधित MCLR छह महीने के लिए 7.50 फीसदी और साल भर के लिए 7.55 फीसदी है.

Advertisement

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda): बैंक ऑफ बड़ौदा ने बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (BRLLR) को बढ़ाने का ऐलान किया. बैंक ने कहा कि अब यह दर बढ़कर 7.40 फीसदी हो गई. इसमें 4.90 फीसदी हिस्सा आरबीआई के रेपो रेट का है. इसके अलावा बैंक ने 2.50 फीसदी मार्क अप जोड़ा है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने गुरुवार को बताया कि नई दरें 09 जून से प्रभावी हो गई हैं.

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank): पंजाब नेशनल बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को बढ़ाया है. दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक ने बताया कि अब उसने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को बढ़ा कर 7.40 फीसदी कर दिया है. पीएनबी की बढ़ी ब्याज दरें भी 09 जून से प्रभाव में आ गई हैं.

बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India): बैंक ऑफ इंडिया ने भी ब्याज दरें बढ़ाने की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि उसने रेपो बेस्ड लेंडिंग रेट (RBLR) को बढ़ाकर अब 7.75 फीसदी कर दिया है. बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि उसने रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाकर 4.90 फीसदी करने के बाद ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला लिया है.

एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd): एचडीएफसी लिमिटेड देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है. एचडीएफसी लिमिटेड ने बताया कि उसने हाउसिंग लोन के बेंचमार्क रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) को बढ़ा दिया है. एचडीएफसी लिमिटेड के एडजस्टेबल रेट होम लोन्स (ARHL) इसी रेट पर बेस्ड होते हैं. कंपनी ने इस रेट को 0.50 फीसदी बढ़ाया है. कंपनी ने बीएसई को बताया कि बढ़ी दरें 10 जून से प्रभावी हो गई हैं.

Advertisement

इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank): इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी एक रेगुलेटरी फाइलिंग में ब्याज दरें बढ़ाने की जानकारी दी है. इंडियन ओवरसीज बैंक ने कहा कि उसने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को बढ़ाकर 7.75 फीसदी करने का फैसला किया है. इसमें 4.90 फीसदी रेपो रेट और 2.85 फीसदी मार्जिन शामिल है. बैंक ने कहा कि बढ़ी ब्याज दरें 10 जून से लागू हुई हैं.

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank): देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने हाउसिंग लोन से लेकर कार लोन और पर्सनल लोन तक पर ब्याज की दरें बढ़ाई है. हालांकि इस बैंक ने आरबीआई के ऐलान से पहले ही ब्याज दरें बढ़ा दी थी. बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 0.50 फीसदी बढ़ाकर 7.40 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा अन्य कर्ज, जो RLLR पर बेस्ड नहीं हैं, उनकी ब्याज दरें 0.35 फीसदी बढ़ाई गई हैं.

 

Advertisement
Advertisement