scorecardresearch
 

HDFC के बाद एक और बड़े मर्जर का रास्ता साफ... IDFC बैंक को लेकर आई ये बड़ी खबर, कल शेयर पर दिखेगा असर

RBI ने दिसंबर 2023 में आईडीएफसी लिमिटेड का आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में मर्जर करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी थी. इस विलय के पूरा होने के बाद प्रस्ताव के तहत हर IDFC Ltd शेयर होल्डर्स को उसके 100 शेयरों के बदले IDFC Bank के 155 शेयर मिलेंगे.

Advertisement
X
आईडीएफसी बैंक और आईडीएफसी लिमिटेड के मर्जर का रास्ता साफ
आईडीएफसी बैंक और आईडीएफसी लिमिटेड के मर्जर का रास्ता साफ

बीते साल एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचडीएफसी लिमिटेड के मर्जर के बाद अब एक और बड़े विलय का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल, आईडीएफसी का मर्जर IDFC First Bank में होने जा रहा है और इसे बैंक के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिल गई है. चेन्नई के नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल ब्रांच में हुई एक मिटिंग में इसपर फैसला किया गया. शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद अब इस बड़े मर्जर का रास्ता साफ हो गया है. बैंक की ओर से इस संबंध में जानकारी शेयर बाजार को दे दी गई है. 

Advertisement

मर्जर के पक्ष में 99.95% वोट
IDFC First Bank की ओर से शेयर बाजार को बताया गया कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) ने इस मर्जर पर विचार करने के लिए बीते 17 मई को एक आमंत्रित की थी और इसके बाद बोर्ड ने एनसीएलटी को इस बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में सूचित कर दिया है. बैंक की ओर से बताया गया है कि इस मर्जर के पक्ष में 99.95 वोट पड़े हैं और IDFC Bank के शेयरहोल्डर्स के अलावा नॉन-कंवर्टेबल डेंबचर्स (NCD) होल्डर्स ने IDFC Ltd के बैंक के साथ मर्जर प्रपोजल पर अपनी सहमति जताई है.

100 शेयरों के बदले 155 शेयर
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर 2023 में आईडीएफसी लिमिटेड का आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में मर्जर करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी थी. इस विलय के पूरा होने के बाद प्रस्ताव के तहत हर IDFC Ltd शेयर होल्डर्स को उसके 100 शेयरों के बदले IDFC Bank के 155 शेयर मिलेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद अब एनसीएलटी भी इस मर्जर को जल्द अपनी हरी झंडी दिखा सकता है.

Advertisement

1997 में हुई थी IDFC की शुरुआत
आईडीएफसी की शुरुआत 1997 में एक इंफ्रा लेंडर के रूप में की घई थी. इसके बाद 10 साल पहले अप्रैल 2014 में इसे आईडीएफसी बैंक के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिला था. अक्टूबर 2015 में ऑन-टैप लाइसेंसिंग शुरू होने पर इसने IDFC Bank लॉन्च किया, जिसके बाद आईडीएफसी के कर्ज और देनदारियों को बैंक में ट्रांसफर कर दिया गया. 

सोमवार को शेयर पर दिखेगा असर 
IDFC First Bank और IDFC Ltd के मर्जर की खबर का असर इस बैंकिंग स्टॉक पर देखने को मिल सकता है. सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) ओपन होने पर ये रफ्तार पकड़ सकते हैं. इस सप्ताह शनिवार को भी शेयर बाजार में कारोबार हुआ था और IDFC First Bank का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ था. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर 0.39 फीसदी चढ़कर 77.35 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था, तो वहीं आईडीएफसी लिमिटेड का शेयर 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 114.40 रुपये पर बंद हुआ था. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement