scorecardresearch
 

जल्दी 2000 के नोट बदलने के चक्कर में कहीं फेक करेंसी घर ना लाएं? ऐसे करें असली-नकली नोट की पहचान

आज से 2000 रुपये के नोट बदले जा रहे हैं. लेकिन लोग इसे बदलने के लिए बैंक जाने की बजाय आसान रास्ता भी तलाश रहे हैं. अगर आप भी नोट बदलने की जल्दीबाजी में हैं, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि कहीं कोई आपको नकली नोट न थमा दे.

Advertisement
X
असली और नकली नोट में ऐसे करें पहचान.
असली और नकली नोट में ऐसे करें पहचान.

बैंकों में आज से 2000 रुपये के नोटों को बदलने की शुरुआत हो चुकी है. बड़ी संख्या में लोग नोट बदलने के लिए बैंकों के बाहर कतार में खड़े नजर आ रहे हैं. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लोगों से अपील है कि नोट बदलने के लिए चार महीने का समय है. इसलिए वो घबराएं नहीं और आराम से 2000 रुपये के नोट बदलें. अगर आप भी 2000 रुपये के नोट को बदलने की जल्दबाजी में हैं, तो जरा ठहरिए...क्योंकि नोट बदलने की जल्दबाजी आप पर भारी पड़ सकती है और हो सकता है कि आप नकली नोट वाले गिरोह का शिकार हो जाएं.

Advertisement

सावधानी बरतने की जरूरत क्यों?

बिहार की राजधानी पटना में एक नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने सोमवार को वहां छापेमारी की और 1 लाख 77 हजार के नकली नोट बरामद किए. ये गिरोह नकली नोट छापकर खपा रहा था, इसलिए 2000 रुपये के नोट को बदलते समय आपको खास सावधानी बरतने की जरूरत है. 

इसलिए अगर आप 2000 रुपये के नोट बैंक के अलाना किसी और अन्य जगह से बदलवा रहे हैं, तो नोट की पूरी तरह से जांच कर लें. असली और नकली नोट की पहचान आप आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. 

ऐसे कर सकते हैं असली-नकली में फर्क

अगर आपको 2000 रुपये के नोट को एक्सचेंज कराने पर 500 रुपये के नोट मिलते हैं, तो आप उसकी जांच आसानी से कर सकते हैं. रिजर्व बैंक के अनुसार, 500 रुपये की नई सीरीज के नोटों में महात्मा गांधी की तस्वीर और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के साइन होते हैं. नोट में देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए लाल किले की आकृति भी नजर आती है. नोट का बेस कलर स्टोन ग्रे है. नोट में अन्य डिजाइन और जियोमेट्रिक पैटर्न हैं. ये ओवरऑल कलर स्कीम के साथ सीरीज में है. आरबीआई के अनुसार नोट का आकार 63 मिमी x 150 मिमी है. 

Advertisement

नोट की विशेषताएं

आरबीआई के मुताबिक, 500 रुपये के नोट की कुछ विशेषताएं हैं जिन्हें आपको जरूर देखना और जानना चाहिए. नोट पर देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 500 होगा. इसके अलावा  नोट में महात्मा गांधी की फोटो सेंटर में होगी. माइक्रो लेटर्स ‘भारत’ और ‘इंडिया’ होंगे. फिर ‘भारत’ और ‘RBI’ के साथ कलर शिफ्ट विंडो वाली सिक्योरिटी थ्रेड को भी चेक करना चाहिए. 500 के नोट को झुकाने पर धागे का रंग हरे से नीला हो जाता है.

इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क

गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज के साथ रिजर्व बैंक के गवर्नर के साइन और महात्मा गांधी की तस्वीर की दाईं ओर RBI का प्रतीक नजर आता है. नोट पर महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप (500) वॉटरमार्क है. नोट के ऊपर बाईं ओर और नीचे दाईं ओर बढ़ते हुए फॉन्ट में अंकों वाला नंबर पैनल है. वहीं, नोट के दाहिनी ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक है. नोट पर स्वच्छ भारत लोगो स्लोगन भी नजर आता है. 

500 के असली नोट पर बाईं ओर नोट की छपाई का वर्ष. फिर भाषा पैनल और लाल किले की आकृति नजर आती है.  फिर देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 500 भी नजर आता है. इन बातों का ध्यान रख आप 500 रुपये के असली और नकली नोट में फर्क कर पाएंगे. 

Advertisement

बारीकी से होगी 2000 रुपये के नोट की जांच

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से कहा गया है कि बैंक में बदलने के लिए आने वाले सभी 2000 रुपये के नोटों की बारीकी से जांच की जाएगी. इसकी सटीकता और वास्तविकता का पता लगाने के लिए नोट सॉर्टिंग मशीनों (NSM) के जरिए सॉर्ट किया जाएगा. आरबीआई द्वारा नकली नोटों के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, बैंक के काउंटर पर ग्राहक की ओर से बदलने के लिए दिए गए 2000 रुपये नोटों को मशीनों के माध्यम से जांचने के दौरान, अगर इनमें से कोई नकली निकलेगा, तो इसपर बैंक Fake Currency की मुहर लगा देगा. इस मुहर के लगने के बाद नोट रद्दी कागज की तरह हो जाएंगे.

हो सकती है कार्रवाई

इस तरह के हर नोट को एक अलग रजिस्टर में रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया जाएगा. इस दौरान अगर कोई बैंक ऐसे नोट ग्राहकों को वापस करता हुआ पाया जाता है, तो फिर नकली नोट में बैंक की संलिप्तता मानी जाएगी और जुर्माने की कार्रवाई भी जाएगी.  

नकली नोट मिलने पर FIR

अगर किसी व्यक्ति द्वारा बदलवाए जा रहे दस नोटों में से चार नोट नकली पाए जाते हैं, तो फिर इस स्थिति में बैंक ब्रांच द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को मासिक रिपोर्ट में देगी. वहीं अगर ये संख्या पांच या उससे ज्यादा होती है, तो फिर इस मामले में FIR दर्ज करवाकर इनकी जांच कराई जाएगी. साथ ही मासिक आधार पर दर्ज की गई इस तरह की एफआईआर की कॉपी को बैंक की हेड ब्रांच में भी भेजा जाएगा.

Advertisement

ऐसा करे 2000 रुपये के असली नोट की पहचान

  • नोट के पिछले हिस्से पर मंगलयान छपा है, जो अंतर्ग्रहीय अंतरिक्ष में देश के पहले उपक्रम को दर्शाता है.
  • नोट का साइज 66mm x 166mm है, इस नोट के कलर जियोमैट्रिकल पैटर्न आगे-पीछे की तरफ अलाइन करते हैं.
  • अंकों में 2,000 लिखे होने के साथ ही गुप्त रूप से 2,000 रुपये की इमेज भी है. नोट पर इलेक्ट्रोटाइप (2000) वॉटरमार्क भी है.  
  • महात्मा गांधी के चित्र के दाईं ओर गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज के साथ गवर्नर के हस्ताक्षर और RBI का सिंबल भी है. 
  • महात्मा गांधी की फोटो के साथ नोट पर भारत-इंडिया लिखा हुआ कलर शिफ्ट विंडो सेफ्टी थ्रेड है. यह झुकाने पर यह हरे से नीला होता है. 
  • ₹ सिंबल के साथ रंग बदलने वाली स्याही से नीचे दाईं ओर 2,000 रुपये लिखा है, ऊपर बाईं ओर भी अंकों वाला नंबर पैनल है. 
  • नोट के दाईं ओर अशोक स्तंभ है, नेत्रहीनों के लिए अशोक स्तंभ के साथ ही महात्मा गांधी की फोटो की भी उभरी हुई छपाई है. 

 

Advertisement
Advertisement