बहन और भाई के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार आ गया है. बाजारों में राखी (Rakhi) की रौनक देखने को मिल रही है. लेकिन एक बड़ा कन्फ्यूजन भी है कि आखिर रक्षाबंधन 11 अगस्त को है या फिर 12 अगस्त को? देशवासियों के साथ बैंकों (Banks) में भी इसे लेकर एक राय नहीं है. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो फिर अपनी बैंक ब्रांच से संपर्क करने के बाद ही घर से निकलें.
आरबीआई कैलेंडर में दो छुट्टियां
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) कैलेंडर के मुताबिक, देश के अलग-अलग राज्यों में रक्षाबंधन पर्व को लेकर दो तारीखों पर छुट्टियां घोषित की गई हैं. इसके मुताबिक, कुछ राज्यों में इस त्योहार के चलते 11 अगस्त गुरुवार को बैंक बंद रहेंगे. जबकि, कुछ राज्यों में 12 अगस्त शुक्रवार को बैंक हॉलिडे घोषित किया गया है.
लखनऊ-कानपुर में शुक्रवार को हॉलिडे
अब सबसे बड़ा कन्फ्यूजन ये है कि कहीं आप बैंक से जुड़े काम के लिए बैंक पहुंचें और पता चले वहां काम बंद है. इसलिए हम आपकी इस शंका को दूर करने के लिए बता दें कि राज्यों में बैंकिंग हॉलिडे विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर अलग-अलग रहते हैं. इस क्रम में रक्षाबंधन त्योहार की बात करें तो उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा घोषित छुट्टियों के मुताबिक, राज्य के ज्यादातर शहरों (Uttar Pradesh Bank Holiday) में इस पर्व पर 12 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई ने भी अपने कैलेंडर में बताया है कि लखनऊ और कानपुर में 12 अगस्त को बैंक हॉलिडे रहेगा.
प्रमुख महानगरों में कोई छुट्टी नहीं
RBI के कैलेंडर पर नजर डालें तो अहमदाबाद, जयपुर, भोपाल, देहरादून और शिमला समेत देश के कई राज्यों में मौजूद बैंक में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Bank Holiday) की छुट्टी 11 अगस्त को रहेगी. इस बीच आपको बता दें कि देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता में 11 और 12 अगस्त दोनों दिन बैंक शाखाएं खुली रहेंगीं. इन शहरों में रक्षाबंधन पर कोई छुट्टी नहीं रहती है.
ऑनलाइन बैंकिंग का करें इस्तेमाल
देश के विभिन्न राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. जैसे उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन पर 12 अगस्त, तो दूसरे राज्यों में 11 अगस्त को बैंक बंद हैं. ऐसे में बैंकिंग से जुड़े काम के लिए घर से निकलने से पहले अपनी ब्रांच (Bank Branch) में फोन करके या फिर अपने रिलेशनशिप मैनेजर से संपर्क करके भी कन्फ्यूजन दूर किया जा सकता है. संपर्क ना होने की स्थिति में आप ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) के जरिए भी अपने काम निपटा सकते हैं, जो छुट्टियों में भी 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं.