scorecardresearch
 

ऑनलाइन ऑर्डर किया Laptop, पैकेट से निकला साबुन, अब कंपनी रिफंड को तैयार

Flipkart Big Billion Days Sale: आईआईएम अंडरग्रेजुएट यशस्वी शर्मा ने जब अपने साथ हुए धोखे के बारे में ई-कॉमर्स दिग्गज के कस्टमर केयर अधिकारियों को बताया तो उन्होंने अपनी गलती मानने से साफ इनकार करते हुए कह दिया कि 'No Return Possible'. इसके बाद यशस्वी ने इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाया. अब कंपनी रिफंड के लिए तैयार हो गई है.

Advertisement
X
मंगाया Laptop, आ गया घड़ी साबुन!
मंगाया Laptop, आ गया घड़ी साबुन!

फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ शुरू हो गई है ई-कॉमर्स (E-Commerce) वेबसाइटों की सेल. लेकिन, सेल में सस्ते सामान खरीदने की हड़बड़ी में कई ग्राहकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया फ्लिपकार्ट ग्राहक (Flipkart Customer) के साथ, जिसने ऑनलाइन मंगाया तो लैपटॉप (Laptop) था, लेकिन उसके ऑर्डर पर कंपनी ने भेज दिया घड़ी साबुन (Ghadi Detergent) का पैक. 

Advertisement

पहले कंपनी ने गलती मानने से किया इनकार

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आईआईएम अहमदाबाद ( IIM-Ahmedabad) अंडरग्रेजुएट  यशस्वी शर्मा (Yashaswi Sharma) ने लैपटॉप का ऑर्डर बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) के दौरान दिया. इसमें कहा गया कि ग्राहक ने अपने पिता के लिए इस लैपटॉप (Laptop) का ऑर्डर दिया था. लेकिन जब डिलीवरी की गई तो लैपटॉप की जगह फ्लिपकार्ट से घड़ी डिटर्जेंट के पैक प्राप्त हुए. जब यशस्वी ने इस बात की शिकायत फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर से की, तो कंपनी ने अपनी गलती मानने से ही इनकार कर दिया. 

अब पैसे वापस करने की तैयारी

फ्लिपकार्ट का कहना है कि वह अपने ग्राहकों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखती है और उनके भरोसे को टूटने नहीं देती. इसे लेकर उनकी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है. कंपनी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग का शानदार अनुभव देना चाहती है. इस केस में ग्राहक ने अपना पैकेज खोले बिना ही डिलीवरी बॉय से ओटीपी नंबर शेयर कर दिया. इस मामले की पुष्टि करने के बाद हमारी ग्राहक सेवा टीम ने पैसे वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ग्राहक के खाते में 3 से 4  दिन के अंदर पैसे आ जाएंगे. हम गलती करने वाले के खिलाफ भी एक्शन ले रहे हैं.

Advertisement

CCTV के सबूत भी नहीं माने

अपने साथ हुए इस वाकये को आईआईएम अंडरग्रेजुएट ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट के जरिए बताया. इसमें उन्होंने कहा कि मैंने गलत ऑर्डर की शिकायत कंपनी से की तो, अधिकारियों ने अपनी गलती को ठीक करने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके पास यह साबित करने के लिए कि लैपटॉप की जगह घड़ी साबुन की डिलीवरी हुई है, सीसीटीवी सबूत मौजूद हैं. इसके बावजूद कंपनी की ओर से इनकार कर दिया गया. 

ग्राहक ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
ग्राहक ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

अपने पिता की गलती का जिक्र

हालांकि, अपनी सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) में यशस्वी ने डिलीवरी के दौरान उनके परिजनों से हुई गलती का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा कि डिलीवरी बॉय से पैकेज लेते समय उनके पिता ने जो एक गलती की, वह यह थी कि उन्हें 'Open Box' डिलीवरी सुविधा के बारे में पता नहीं था. इसके तहत ग्राहक को डिलीवरी एजेंट के सामने पैकेज खोलकर देख लेना होता है और संतुष्ट होने के बाद ओटीपी (OTP) बताना होता है. यशस्वी ने आगे कहा कि उनके पिता ने यह मान लिया था कि पैकेज प्राप्त करने पर ओटीपी दिया जाना था, जो कि अधिकांश प्रीपेड डिलीवरी के मामले में होता है.  

Advertisement

कंपनी के सीईओ को टैग कर किया पोस्ट

यशस्वी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मेरे पास डिलीवरी बॉय के बिना बॉक्स का निरीक्षण कराए वापस जाने का सीसीटीवी सबूत तो है ही, इसके साथ ही घर में इस पैकेज को अनबॉक्स करने और उसमें कोई लैपटॉप नहीं होने का भी पूरा वीडियो सबूत है. लेकिन, इन सभी सबूतों के बारे में बताने के बाद भी फ्लिपकार्ट के सीनियर कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव द्वारा यशस्वी से साफ शब्दों में कह दिया गया कि 'No return possible'. इस मामले को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि कंपनी की उदासीनता के चलते यह मामला सोशल मीडिया पर उठाया है. यशस्वी ने पोस्ट में फ्लिपकार्ट के सीईओ (Flipkart CEO) कल्याण कृष्णमूर्ति (Kalyan Krishnamurthy) और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को भी टैग किया है. 

इस तरह के कई मामले आए सामने

लैपटॉप का ऑर्डर करने पर घड़ी साबुन के पैक निकलने का यह मामला पहला नहीं है, बल्कि इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. बिजनेस टुडे के मुताबिक, एक व्यक्ति ने iPhone 12 का ऑर्डर दिया था, लेकिन निरमा साबुन के दो बार उसे बॉक्स में मिले. इसके अलावा एक अन्य मामले में, एक ग्राहक को iPhone 8 के बजाय एक डिटर्जेंट बार मिला था. सिर्फ साबुन ही नहीं कई मामलों में ग्राहक के ऑर्डर किए गए सामान की जगह दूसरी अनुपयोगी चीजें मिलने के मामले सामने आ चुके हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement