scorecardresearch
 

यूक्रेन को सबसे बड़ी मदद, इस संस्था ने 10,758 करोड़ रुपये देने का किया ऐलान

रूस के साथ पिछले सप्ताह से जारी लड़ाई के कारण यूक्रेन की हालत खराब हो गई है. लाखों लोगों को वहां से पलायन करना पड़ गया है और इंफ्रा को भारी पैमाने पर नुकसान हुआ है. इस कारण यूक्रेन को बड़े स्तर पर मदद मिल रही है.

Advertisement
X
आईएमएफ ने की बड़ी मदद (Photo: Reuters)
आईएमएफ ने की बड़ी मदद (Photo: Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस के हमले से जर्जर हुई यूक्रेन की इकोनॉमी
  • कई वैश्विक संस्थाएं कर रहीं यूक्रेन की मदद

रूस  (Russia) का हमला झेल रहे यूक्रेन (Ukraine) को चारों ओर से मदद मिल रही है. अमेरिका (US) और कई यूरोपीय देशों (European Countries) से मदद में हथियारों की खेप मिलने के बाद यूक्रेन को दुनिया भर के लोगों ने अरबों की क्रिप्टोकरेंसीज (Cryptocurrency) दान की. अब युद्धग्रस्त यूक्रेन की मदद करने के लिए इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) और वर्ल्ड बैंक (World Bank) जैसी संस्थाएं सामने आई हैं.

Advertisement

पहले भी इतनी मदद दे चुका है आईएमएफ

आईएमएफ का एक्सीक्यूटिव बोर्ड (IMF Executive Board) यूक्रेन को 1.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 10,758 करोड़ रुपये की इमरजेंसी फंडिंग को मंजूरी दे चुका है. इसी तरह वर्ल्ड बैंक यूक्रेन को 3 बिलियन डॉलर यानी करीब 23,001 करोड़ रुपये की मदद देने की तैयारी कर रहा है, जिसमें कम से कम 350 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,700 करोड़ रुपये की इमरजेंसी फंडिंग शामिल है. आईएमएफ की यह मदद पिछले साल दिसंबर में दिए गए 700 मिलियन डॉलर 2.7 बिलियन डॉलर के इमरजेंसी रिजर्व से इतर है.

रूस के हमले ने दिया इकोनॉमी को शॉक

सबसे पहले आईएमएफ की मैनेजिंग डाइरेक्टर क्रिस्तालिना जियॉर्जिएवा (Kristalina Georgieva) ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि आईएमएफ का एक्सीक्यूटिव बोर्ड बुधवार की बैठक में नई मदद को मंजूरी देगा. आईएमएफ के अधिकारी यूक्रेन के प्राधिकरण के साथ लगातार चर्चा कर रहे थे और रूस के हमले से उत्पन्न आर्थिक संकट से उबरने में मदद करने के उपायों पर विचार कर रहे थे. जियॉर्जिएवा ने कहा था कि यूक्रेन पर रूस के हमले ने दुनिया भर की अर्थव्यवस्था को शॉक दिया है. इसके चलते एनर्जी और फूड प्राइसेज आसमान में पहुंच गए हैं. लाखों लोगों को इस हमले के कारण विस्थापित होना पड़ा है और बिजनेस कंफिडेंस बिगड़ गया है.

Advertisement

आर्थिक प्रतिबंधों से रूस में मंदी तय

ग्लोबल इकोनॉमी पर जंग और अमेरिकी प्रतिबंधों के असर के बारे में उन्होंने कहा कि अभी कुछ कह पाना जल्दीबाजी होगी. रूस के बारे में आईएमएफ प्रमुख ने कहा कि अमेरिका व उसके सहयोगी देशों के प्रतिबंधों से रूसी अर्थव्यवस्था कितनी सिकुड़ेगी, यह बताया नहीं जा सकता है, लेकिन मंदी की काफी आशंका है.

 

Advertisement
Advertisement