scorecardresearch
 

Income Tax Day: 130 करोड़ की जनसंख्या में 2 फीसदी भी टैक्स नहीं देते, भारत आमदनी छुपाने वालों का देश है!

करीब 130 करोड़ की जनसंख्या में 2 फीसदी लोग भी इनकम टैक्स नहीं देते. जबकि विदेश यात्रा करने वालों, महंगी प्रॉपर्टी खरीदने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.

Advertisement
X
भारत में 2 फीसदी लोग भी टैक्स नहीं देते (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भारत में 2 फीसदी लोग भी टैक्स नहीं देते (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में 2 फीसदी से कम लोग इनकम टैक्स देते हैं
  • आय छुपाने के लिए की जाती है तरह-तरह की जुगत

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर (CBDT) बोर्ड के अनुसार साल 2018-19 में देश में सिर्फ 1.46 करोड़ लोगों ने इनकम टैक्स दिया था. यानी 130 करोड़ की जनसंख्या में 2 फीसदी लोग भी इनकम टैक्स नहीं देते. जबकि विदेश यात्रा करने वालों, महंगी प्रॉपर्टी खरीदने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज इनकम टैक्स डे (24 जुलाई) के अवसर पर यह जानते हैं कि देश में क्या है टैक्स वसूली की हालत? 

Advertisement

सरकार ने इस बारे में लेटेस्ट आंकड़े जारी नहीं किए हैं, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि पिछले दो-तीन साल में इसमें कोई चमत्कारिक बढ़त हुई होगी. सीबीडीटी के अनुसार साल 2018-19 में सिर्फ 46 लाख इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स ने अपनी आमदनी 10 लाख से ऊपर दिखाई थी. 1 करोड़ लोगों ने अपनी आमदनी 5 से 10 लाख रुपये के बीच दिखाई थी.

उस साल कुल 5.78 करोड़ लोगों ने आईटीआर दाख‍िल किया था और इसमें से 1.03 करोड़ लोगों ने अपनी आमदनी 2.5 लाख से नीचे दिखाई थी. करीब 3.29 करोड़ लोगों ने अपनी सालाना आय 2.5 लाख से 5 लाख के बीच दिखाई थी. गौरतलब है कि सरकार ने 5 लाख रुपये तक की सालाना आय को रीबेट के द्वारा करमुक्त कर दिया है. 

समावेशी योगदान की बात भी अब करनी होगी

इनकम टैक्स पेयर्स को विशेष सहूलियत देने के लिए अभ‍ियान चलाने वाले ग्लोबल टैक्सपेयर्स ट्रस्ट के चेयरमैन मनीष खेमका कहते हैं, 'आजादी के 74 साल के बाद भी भारत के प्रत्यक्ष कर राजस्व में क़रीब 98% नागरिकों का कोई योगदान नहीं है, जबकि विकसित देशों में प्राय: 50% से ज्यादा नागरिक आयकर देते हैं. क्या सिर्फ 1.5 करोड़ करदाता भारत की 130 करोड़ जनता को अपने कंधों पर बैठाकर विकास की तेज दौड़ लगा सकते हैं? स्वाभाविक रूप से ऐसी अपेक्षा नासमझी ही होगी. अब समय है पुरातन शुतुरमुर्गी सोच से बाहर निकलने का. हमें वास्तव में इन्क्लूसिव ग्रोथ-समावेशी विकास चाहिए तो इन्क्लूसिव कॉन्ट्रिब्यूशन-समावेशी योगदान की बात भी अब करनी होगी.' 

Advertisement

करोड़ों लोग विदेश यात्रा करते हैं 

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि इस बार करीब 3 करोड़ भारतीयों ने विदेश यात्रा की लेकिन आयकर सिर्फ डेढ़ करोड़ लोगों ने ही अदा किया. पर्यटन मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 में 2.69 करोड़ भारतीयों ने विदेश यात्रा की थी. यानी हर दिन 73 हजार से ज्यादा लोगों ने विदेश यात्रा की. 

इसी तरह देश में कारों, लग्जरी कारों की बिक्री बढ़ती जा रही है. FADA के मुताबिक जून, 2021 में लग्जरी कारों की बिक्री में 167 फीसदी का इजाफा हुआ है. जून में कुल कारों की बिक्री संख्या 2.55 लाख से ज्यादा रही है. वित्त वर्ष 2020-21 में कुल कारों की बिक्री संख्या करीब 27 लाख (27,11,457)  रही है. 

कोरोना काल में भी देश में अक्टूबर से दिसंबर 2020 की तिमाही में आठ प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री दोगुनी होकर 61,593 तक पहुंच गई. प्रॉपटाइगर की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 के दौरान मकानों की बिक्री 1,82,640 यूनिट की हुई थी. 

खेती पर कर न लगने से नुकसान  

भारत में कृषि आय को करमुक्त रखा गया है. देश के करोड़ों किसानों की गरीबी को देखते हुए यह उचित है. लेकिन उन किसानों का क्या जो मर्सिडीज से चलते हैं, साल में खेती से करोड़ों रुपये की आय करते हैं? नीति आयोग के एक अध्ययन के मुताबिक़ भी देश के सिर्फ 4% अमीर किसानों को आयकर के दायरे में लाकर करीब 25 हज़ार करोड़ से ज्यादा राजस्व जुटाया जा सकता है. 

Advertisement

यह काले धन को सफेद करने का भी एक माध्यम बन गया है. ऐसी कई रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसके मुताबिक हजारों लोगों ने खेती से हर साल करोड़ों रुपये की आय दिखाई है और एक पैसे का टैक्स नहीं दिया है. जानकार कहते हैं कि इसमें ब्लैक मनी को व्हाइट करने के एक तरीके के रूप में इस्तेमाल करने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. 

मनीष खेमका कहते हैं, 'भारत के छोटी जोत वाले 90% गरीब किसानों की हालत आज भी ख़राब है. उनकी मदद के लिए ऐसे अमीर किसानों पर आयकर लगाना आवश्यक है. केंद्र सरकार 'गरीब किसान कल्याण कोष' बनाकर यह पहल कर सकती है. इससे खेती की आड़ में काले धन को सफ़ेद करने का खेल भी रुकेगा.'

आमदनी  छुपाने वालों का देश 

ऐसा माना जाता है कि भारत में लोग टैक्स से बचने के लिए आमदनी छुपाने के लिए तरह-तरह की जुगत करते हैं. लोगों को टैक्स के दायरे में लाने के लिए आयकर विभाग को तरह-तरह के उपाय करने पड़ते हैं. देश में अब भी एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो इनकम टैक्स देने से बचता है. अक्सर आयकर विभाग के छापों से इसीलिए चौंकाने वाले खुलासे होते हैं. हाल में इनकम टैक्स विभाग से यह खुलासा हुआ कि कानपुर में 256 ठेले और खोमचे वाले करोड़पति हैं. इतनी कमाई के बावजूद ये एक पैसा इनकम टैक्स या जीएसटी के लिए नहीं दे रहे हैं. इन सभी को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. 

Advertisement


भारत में 2 फीसदी से कम लोग इनकम टैक्स देते हैं 
आयछुपाने के लिए की जाती हैतरह-तरह की जुगत 

Advertisement
Advertisement