scorecardresearch
 

सिर्फ 2 महीने में आयकर विभाग ने रिफंड किए 26,276 करोड़, इतने टैक्सपेयर्स को मिला लाभ

आयकर विभाग ने चालू वित्त 1 अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 के बीच कुल 26,276 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है. इसमें व्यक्तिगत आयकर दाता के साथ-साथ कॉरपोरेट टैक्स पेयर्स भी शामिल हैं.

Advertisement
X
सिर्फ 2 महीने में आयकर विभाग ने किए 26,276 करोड़ रिफंड (Photo : Getty)
सिर्फ 2 महीने में आयकर विभाग ने किए 26,276 करोड़ रिफंड (Photo : Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 7 जून से रिटर्न दाखिल करने का नया पोर्टल
  • कॉरपोरेट्स को 18,738 करोड़ का रिफंड
  • बीते साल 2.38 करोड़ टैक्स पेयर्स को रिफंड

आयकर विभाग चालू वित्त वर्ष के शुरुआती दो महीनों में 26,276 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है. आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाने वाले शीर्ष निकाय केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने इस संबंध में ये जानकारी दी है.

Advertisement

15 लाख से अधिक टैक्स पेयर्स को लाभ
CBDT का कहना है कि इस अवधि में उसने 15.47 लाख टैक्स पेयर्स को रिफंड जारी किया है. इसमें 7,538 करोड़ रुपये का रिफंड 15.02 लाख व्यक्तिगत आयकर दाताओं के लिए जारी किया गया. जबकि बाकी का रिफंड कॉरपोरेट टैक्स पेयर्स को जारी किया गया.

कॉरपोरेट्स को 18,738 करोड़ का रिफंड
सीबीडीटी के आंकड़ों के मुताबिक दो महीने में जारी किए गए कुल रिफंड में कॉरपोरेट टैक्स पेयर्स की हिस्सेदारी 18,738 करोड़ रुपये रही. ये रिफंड 44,531 कॉरपोरेट टैक्स पेयर्स को दिया गया.

हालांकि आयकर विभाग ने ये स्पष्ट नहीं किया है ये रिफंड किस वित्त वर्ष के आयकर रिटर्न के लिए जारी किया है. लेकिन माना जा रहा है कि ये रिफंड 2019-20 के लिए दाखिल टैक्स रिटर्न पर किया गया है.

Advertisement

बीते साल 2.38 करोड़ टैक्स पेयर्स को रिफंड
आयकर विभाग ने 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष 2020-21 में 2.38 करोड़ टैक्स पेयर्स को 2.62 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया था. यह वित्त वर्ष 2019-20 में 1.83 लाख करोड़ के रिफंड से 43.2% अधि रहा.

7 जून से नया पोर्टल
इस साल 31 मार्च 2021 को वित्त वर्ष 2020-21 के आखिरी दिन इनकम टैक्स विभाग के ई-रिटर्न पोर्टल पर काफी देर तक तकनीकी खराबी रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए इनकम टैक्स विभाग नया पोर्टल लॉन्च करने जा रहा है. ये नया पोर्टल 7 जून यानी सोमवार से चालू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement