scorecardresearch
 

क्‍या आपके पास भी ये स्‍टॉक? कंपनी के 50 से ज्‍यादा ठिकानों पर इनकम टैक्‍स की रेड... भरभराकर गिरे शेयर!

इनकम टैक्‍स डिपॉर्टमेंट (Income Tax Department) मुंबई में पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) से जुड़े 50 से ज्‍यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसके अलावा फर्म से जुड़े टॉप मैनेजमेंट के घरों और ऑफिस पर भी रेड मारी गई है.

Advertisement
X
इनकम टैक्‍स डिपॉर्टमेंट
इनकम टैक्‍स डिपॉर्टमेंट

इनकम टैक्‍स डिपॉर्टमेंट (Income Tax Department) पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) से जुड़े 50 से ज्‍यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी मुंबई में कंपनी से जुड़े ठिकानों पर हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक फर्म से जुड़े टॉप मैनेजमेंट के घरों और ऑफिस पर भी रेड चल रही है. इस बीच कंपनी के शेयरों (Polycab India Share) में जोरदार गिरावट हुई है. पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड (Polycab India Ltd)  देश की सबसे बड़ी केबल निर्माता कंपनी है. 

Advertisement

केबल बनाने वाली कंपनी का कारोबार 23 मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैसिल‍िटी, 15 से ज्‍यादा ऑफिस और 25 से ज्‍यादा गोदामों के माध्‍यम से पूरे भारत में फैला हुआ है. सितंबर में कंपनी के शानदार मुनाफा दर्ज किया था, जो 59 फीसदी बढ़कर 426 करोड़ रुपये हो गया था. वहीं 11 दिसंबर को पॉलीकैब इंडिया का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Polycab India Market Capitalization) 85,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया. मार्केट कैप के मामले में इस कंपनी ने हैवेल्स इंडिया (Havells india) को पीछे छोड़ा है.  

क्‍यों हुई आईटी की रेड? 
CNBC TV18 की रिपोर्ट की मुताबिक इनकम टैक्‍स डिपॉर्टमेंट (IT-Department) की जांच एजेंसी पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) के 50 से ज्‍यादा ठिकानों पर छापेमारी किस वजह से कर रही है, ये जानकारी अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाई है. फिलहाल पॉलीकैब के इन ठिकानों पर जांच की जा रही है. जल्‍द ही पूरी जानकारी स्‍पष्‍ट हो जाएगी. 

Advertisement

इतना गिर गया कंपनी का शेयर 
शुक्रवार को कंपनी के 50 से ज्‍यादा ठिकानों छापेमारी की खबर आते ही 4.42 फीसदी गिरकर 5,397 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. कंपनी के 52 हफ्तों का उच्‍च स्‍तर 5,733 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक का लो लेवल 2,500.25 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी का स्‍टॉक पिछले पांच दिनों के दौरान 5.22% गिरा है. हालांकि कपंनी ने छह महीने में शानदार रिटर्न दिया है. इस अवधि में पॉलीकैब के निवेशकों (Polycab India Investors) ने 54.35 फीसदी का रिटर्न हासिल की है. 

एक साल में मालामाल हुए निवेशक 
पॉलीकैब इंडिया के शेयर (Polycab India Share) ने इस साल जनवरी से लेकर अभी तक 108 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि 1 साल के दौरान 106 फीसदी की उछाल दर्ज की है. अगर किसी ने इस स्‍टॉक में पांच साल पहले निवेश किया होता तो उसे 735 फीसदी का रिटर्न मिल जाता. अप्रैल 2023 में यह स्‍टॉक 643 रुपये पर था. 

(नोट- स्‍टॉक मार्केट में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement