scorecardresearch
 

ITR filing Last Date: एक दिन में 19 लाख लोगों ने किया ITR फाइल, 31 दिसंबर के बाद लगेगा जुर्माना

अगर आप 5 हजार रुपये जुर्माने से बचना चाहते हैं तो फिर 31 दिसंबर से पहले वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न (ITR Return) जरूर फाइल कर दें. आयकर विभाग ने मंगलवार को कहा कि 28 दिसंबर तक 4,86,34,306 आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं.

Advertisement
X
31 दिसंबर तक ITR फाइल करने का मौका
31 दिसंबर तक ITR फाइल करने का मौका
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 31 दिसंबर के बाद 5 हजार रुपये लगेगा जुर्माना
  • पिछले साल के मुकाबले अब तक ITR फाइल

जैसे-जैसे 31 दिसंबर नजदीक आ रहा है, आयकर रिटर्न (ITR Return) भरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. 31 दिसंबर के बाद वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न (ITR Return) फाइल करने पर 5000 रुपये तक जुर्माना लगेगा. 

Advertisement

इसलिए अगर आपने अब तक ITR फाइल नहीं किया है तो फिर फटाफट कर लीजिए, अब केवल दो दिन का वक्त बचा है. आखिरी हफ्ते में आयकर रिटर्न भरने वालों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. आयकर विभाग के मुताबिक केवल 28 दिसंबर को 18,89,057 आईटीआर फाइल हुए. इससे पहले सिर्फ 27 दिसंबर को 15.49 लाख से अधिक ITR दाखिल किए गए थे. 

31 दिसंबर के बाद लगेगा जुर्माना

अगर आप 5 हजार रुपये जुर्माने से बचना चाहते हैं तो फिर 31 दिसंबर से पहले वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न (ITR Return) जरूर फाइल कर दें. आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि 28 दिसंबर तक 4,86,34,306 आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं. 

ITR Filing Data

इसमें 2.57 करोड़ से अधिक आईटीआर-1 और 1.23 करोड़ से अधिक आईटीआर-4 शामिल हैं. आईटीआर-1 (सहज) और आईटीआर-4 (सुगम) रिटर्न फार्म के सरल रूप हैं, जिनका बड़ी संख्या में छोटे और मझोले करदाता (Taxpayer) इस्तेमाल करते हैं. 

Advertisement

पिछले साल की तुलना में अभी तक कम ITR फाइल

दरअसल, पिछले साल की तुलना में अभी तक इस साल काफी कम लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कुल 5.95 करोड़ ITR फाइल किए गए थे. 

अगर आप भी इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं, तो इस तारीख का ख्याल जरूर रखें. क्योंकि 31 दिसंबर के बाद ITR फाइल करने के बाद 5000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. हालांकि जिनकी कमाई 5 लाख रुपये से कम है, उन्हें जुर्माने के तौर पर 1000 रुपये ही चुकाने होंगे. 

 

Advertisement
Advertisement