इनकम टैक्स की नई वेबसाइट (Income Tax new website) में लगातार गड़बड़ी से लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने आखिरकार सख्त रवैया अपनाया है. वित्त मंत्री ने इन्फोसिस के सीईओ को तलब कर कहा कि 15 सितंबर तक वेबसाइट को दुरुस्त कर लिया जाए. इससे इस बात के भी आसार बढ़ गए हैं कि इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने की लास्ट डेट एक बार फिर से बढ़ाया जाए.
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख को इस मामले में तलब किया था. सोमवार को इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख और सीओओ प्रवीण राव ने वित्त मंत्री से मुलाकात की.
वित्त मंत्री का निर्देश
वित्त मंत्री ने इन्फोसिस को यह साफ निर्देश दिया कि इनकम टैक्स वेबसाइट की गड़बड़ी 15 सितंबर तक दूर हो जानी चाहिए. हालांकि अब सरकार के इस निर्देश के बात इस बात के भी आसार बढ़ गए हैं कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की लास्ट डेट एक बार फिर से बढ़ाई जा सकती है.
लास्ट डेट बढ़ने के आसार
एक सीए ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, '15 सितंबर तक मोहलत देने से तो यह पक्का हो गया है कि इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की डेट बढ़ानी होगी. पहले से हम लोगों के पास रिटर्न का काफी काम पेंडिंग है. वेबसाइट में गड़बड़ी की वजह से काफी दिक्कतें आईं. अब सिर्फ 15 दिन में इन सबको निपटाना संभव नहीं है.'
गौरतलब है कि कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी थी.
इन्फोसिस ने 750 लोगों को लगाया
इन्फोसिस के सीईओ ने वित्त मंत्री के सामने अपनी सफाई में कहा, 'सीओओ व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देख रहे हैं और गड़बड़ी को दूर करने के लिए तेजी से काम हो रहा है. इस प्रोजेक्ट पर हमने 750 से ज्यादा कर्मचारी लगाए हैं. अब भी इनकम टैक्स की वेबसाइट पर रोज 8 से 10 लाख लोग विजिट करते हैं.