scorecardresearch
 

1947 की यादें... पेट्रोल 25 पैसे लीटर, 20 रुपये में साइकिल, दूध 12 पैसे लीटर...

आज 10 ग्राम सोने (Gold) की कीमत 52000 रुपये के करीब है. जबकि 1947 में 10 ग्राम गोल्ड का भाव महज 88.62 रुपये था. फिलहाल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से जनता परेशान है. दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर है, जबकि 1947 में एक लीटर पेट्रोल की कीमत केवल 27 पैसे थी. 

Advertisement
X
75 साल में महंगाई कहां से कहां पहुंची
75 साल में महंगाई कहां से कहां पहुंची

देश को आजाद हुए चंद दिन के बाद 75 साल हो जाएंगे. इस मौके पर देशभर में 'आजादी के अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है. सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान अभियान चलाया है. इस अभियान के माध्यम से 20 करोड़ घरों पर तिरंगा लहराने का लक्ष्य रखा गया है.

Advertisement

दरअसल, पिछले 75 वर्षों में देश ने तरक्की की नई कहानी गढ़ी है. अब 5 ट्रिलियन भारतीय इकोनॉमी की बात हो रही है. तमाम अड़चनों के बावजूद भारत तेजी के आर्थिक विकास की राह पर अग्रसर है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Indian Economy) चीन से भी तेज रफ्तार से तरक्की करने के संकेत भारतीय अर्थव्यवस्था दे रही है. ब्लूमबर्ग और SBI रिसर्च की रिपोर्ट में भारत को मंदी के खतरे से सुरक्षित करार दिया है. 

भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत नींव  

वहीं मॉर्गन स्टेनली की हालिया रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया गया है कि 2022-23 में भारत एशिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था के तौर पर उभर सकता है. आजादी के जश्न के बीच हम आपके लिए कुछ खास आंकड़े लेकर आए हैं, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. उस समय एक-दो पैसे का भी खासा महत्व था. एक रुपये में ढेर सारी चीजें हो जाती थीं. आइए 1947 से आज कुछ चीजों की तुलना करते हैं. खासकर चावल, चीनी, आलू, दूध, सोना और पेट्रोल के भाव को बताते हैं.

Advertisement
सोना 75 साल में काफी हुआ महंगा

आज 10 ग्राम सोने (Gold) की कीमत 52000 रुपये के करीब है. जबकि 1947 में 10 ग्राम गोल्ड का भाव महज 88.62 रुपये था. फिलहाल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से जनता परेशान है. दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर है, जबकि 75 साल पहले 1947 में एक लीटर पेट्रोल की कीमत केवल 27 पैसे थी. 

      वस्तुएं

     साल-1947

   साल-2022

           चावल    12 पैसे प्रति किलो    40 रुपये प्रति किलो
           चीनी      40 पैसे प्रति किलो    42 रुपये प्रति किलो
          आलू      25 पैसे प्रति किलो    25 रुपये प्रति किलो
          दूध (फुल क्रीम)     12 पैसे प्रति लीटर    60 रुपये प्रति लीटर
          पेट्रोल     25 पैसे प्रति लीटर    97 रुपये प्रति लीटर
         साइकिल     20 रुपये    8000 रुपये 
 फ्लाइट किराया (दिल्ली से मुंबई)     140 रुपये    करीब 7000 रुपये
         सोना (10gm)     88.62 रुपये    52000 रुपये 
     

 

Advertisement
Advertisement