भारत दुनिया में केला उत्पादन (India Banana Producer) करने वाले प्रमुख देशों में से एक है. दुनिया के कुल केला उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी 25 फीसदी है. केले के अधिक उत्पादन के साथ ही भारत अब इसके निर्यात के क्षेत्र में भी मजबूती से कदम बढ़ा रहा है. पिछले 9 वर्षों में भारतीय केले के निर्यात (Indian Banana Export) में कई गुना बढ़ोतरी हुई है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने एक ट्वीट कर भारतीय केले के एक्सपोर्ट में हुई बढ़ोतरी को लेकर जानकारी दी है.
8 गुना बढ़ा निर्यात
पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा- कीमतों के लिहाज से किले के निर्यात में 703 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल-मई 2013 में 26 करोड़ रुपये के केले का एक्सपोर्ट हुआ था. ये अब बढ़कर अप्रैल-मई 2022 में 213 करोड़ रुपये हो गया. उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई की अवधि के दौरान 9 वर्षों में केले का निर्यात 8 गुना बढ़ा है. भारत के कृषि निर्यात से बढ़ती आय से हमारे देश के किसानों को बहुत लाभ मिलता है.
8 राज्यों में 70 फीसदी उत्पादन
दुनिया के कुल केले के उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी लगभग 25 फीसदी है. देश के केले के उत्पादन में लगभग 70 प्रतिशत हिस्सेदारी आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश की है. निर्यातकों को कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात और विकास प्राधिकरण (APEDA) के द्वारा कई तरह की सहायता प्रदान की जाती है. इसमें इंफ्रास्टकर डेवलपमेंट, क्वालिटी डेवलपमेंट, मार्केट डेवलपमेंट शामिल है.
किसनों की बढ़ेगी आय
आने वाले दिनों में भारत कनाडा को केले और बेबी कॉर्न का निर्यात करेगा. अप्रैल में भारत और कनाडा के नेशनल प्लांट प्रोटेक्शन संगठनों के बीच हुई बातचीत के बाद कनाडा ने भारत से ताजे केले की एंट्री को मंजूरी दे दी. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने कहा कि कनाडा सरकार के इस फैसले से इन फसलों को उगाने वाले भारतीय किसानों को काफी फायदा होगा और इससे भारत की निर्यात आय भी बढ़ेगी.
2018 से अब तक केले का निर्यात
भारत के केले का निर्यात मात्रा और मूल्य दोनों के लिहाज से बढ़ा है. सरकार के आंकड़ों के अनुसार, साल 2018-19 में 1.34 लाख मीट्रिक टन भारतीय केले का निर्यात हुआ था. इसकी कीमत 413 करोड़ रुपये थी. 2019-20 में भी निर्यात में बढ़ोतरी हुई और भारत ने 1.95 लाख मीट्रिक टन केले का निर्यात किया, जिसकी कीमत 660 करोड़ रुपये थी. 2020-21 (अप्रैल 2020-फरवरी 2021) में, भारत ने 619 करोड़ रुपये मूल्य के 1.91 लाख टन केले का निर्यात किया था.