India China Standoff: भारत और चीन के बीच सीमा पर एक बार फिर तनाव है. इस बीच वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) की अपने चीनी समकक्ष मंत्री से मुलाकात होने जा रही है. वह इटली में G-20 देशों के ट्रेड मिनिस्टर्स की बैठक के दौरान मंगलवार को चीनी मंत्री से मिलेंगे.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक चीन के वाणिज्य मंत्री वांग वेनताओ से गोयल की वन टु वन मीटिंग होगी. गोयल इसके अलावा अमेरिका, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और कनाडा के व्यापार मंत्रियों से भी मिलेंगे.
अहम है मुलाकात
गौरतलब है कि चीन और भारत एक बड़े व्यापाारिक साझेदार हैं, ऐसे में यह मुलाकात काफी अहम है. इस व्यापार का पलड़ा पूरी तरह से चीन के पक्ष में झुका हुआ है. जी-20 के ट्रेड मिनिस्टर्स की इटली के रोम में होने वाली बैठक इस महीने के अंत में होने वाले जी-20 समिट की तैयारी के सिलसिले में ही है.
चीन सीमा पर तनातनी
गौरतलब है कि लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इसको सुलझाने के लिए रविवार को कोर कमांडर-स्तर की 13वीं मीटिंग (Corps Commander-level talk) हुई लेकिन इसमें भी कोई हल नहीं निकला. रविवार को मॉल्डो में करीब 8.30 घंटे मीटिंग चली. इसमें ईस्टर्न लद्दाख सेक्टर में जारी गतिरोध को खत्म करने पर बात हुई थी.
भारत की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि चुशूल-मॉल्डो में रविवार को मीटिंग हुई थी. इसमें भारत की तरफ से ईस्टर्न लद्दाख में पूर्ण डी-एस्केलेशन (de-escalation) की बात की गई, जिसपर चीन राजी नहीं हुआ. मतलब गतिरोध अभी खत्म नहीं होगा.