scorecardresearch
 

भारत ने हर रोज किया 7,600 करोड़ का निर्यात, PM Modi ने बताया 'ऐतिहासिक'

India Export Data: भारत सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 400 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट का टारगेट सेट किया था. इसे 9 दिन रहते अचीव कर लिया गया. ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने इसमें कामयाबी हासिल की है.

Advertisement
X
भारत ने किया रिकॉर्ड निर्यात
भारत ने किया रिकॉर्ड निर्यात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निर्यात के मामले में बन गया नया रिकॉर्ड
  • पहली बार भारत ने अचीव किया टारगेट

India Export Record: भारत पिछले कई साल से व्यापार घाटा (Trade Deficit) कम करने का प्रयास कर रहा है. इसके लिए निर्यात (Export) का बढ़ना जरूरी है. इस दिशा में सरकार के प्रयासों को कामयाबी मिलती दिख रही है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष (FY22) के लिए 400 बिलियन डॉलर के निर्यात का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया था. चालू वित्त वर्ष अभी समाप्त भी नहीं हुआ है और इस लक्ष्य को हासिल किया जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को इस उपलब्धि की सराहना की और इसे ऐतिहासिक करार दिया.

Advertisement

PM Modi ने ऐसे किया रिएक्ट

उन्होंने Twitter पर निर्यात के आंकड़ों का ग्राफिक्स साझा करते हुए लिखा, 'भारत ने 400 बिलियन डॉलर के सामानों का निर्यात करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया था और पहली बार इसे हासिल कर लिया गया है. मैं इसके लिए हमारे किसानों, बुनकरों, छोटे एवं मंझोले उद्योगों, विनिर्माताओं और निर्यातकों को इस सफलता की बधाई देता हूं. यह आत्मनिर्भर भारत की हमारी यात्रा का एक अहम पड़ाव है. #LocalGoesGlobal.'

इन फैक्टर्स से सरकार के हाथ लगी सफलता

पोस्ट के साथ शेयर किए गए ग्राफिक्स में बताया गया है कि भारत ने यह लक्ष्य चालू वित्त वर्ष के समाप्त होने से 9 दिन पहले ही हासिल कर लिया. इसमें वे 3 फैक्टर भी गिनाए गए, जिनसे सरकार को यह टारगेट हासिल करने में मदद मिली. राज्य और जिला स्तर पर क्लोजर इंटेरेक्शन के सरकार के एप्रोच, एक्सपोर्टर्स के साथ क्लोजर इंटेरेक्शन और उनकी शिकायतों पर त्वरित एक्शन तथा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल व इंडस्ट्री एसोसिएशन्स समेत अन्य संबंधित पक्षों को एक्टिवली इंगेज करना ये 3 फैक्टर हैं.

Advertisement

पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इतना ज्यादा एक्सपोर्ट

एक अन्य ग्राफिक्स में निर्यात के आंकड़ों का ब्रेकअप बताया गया. मासिक आधार पर देखें तो 2021-22 के दौरान भारत ने हर महीने 33 बिलियन डॉलर का निर्यात किया. इसी तरह रोजाना आधार पर यह आंकड़ा 1 बिलियन डॉलर यानी 7,600 करोड़ रुपये हो जाता है. घंटे के हिसाब से देखें तो इस दौरान देश ने हर 1 घंटे में करीब 350 करोड़ रुपये के सामानों का एक्सपोर्ट किया. मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक हुए निर्यात का आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 37 फीसदी अधिक है. पिछले वित्त वर्ष में भारत ने कुल 292 बिलियन डॉलर का निर्यात किया था.

 

Advertisement
Advertisement