भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट में थोड़ी नरमी दर्ज की गई है. जून तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट पिछले 5 तिमाही में सबसे कम रही है. अप्रैल-जून 2024 तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ रेट 6.7% दर्ज की गई है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में GDP ग्रोथ 8.2 फीसदी थी.
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 6.7% की वृद्धि का अनुमान है, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 8.2% की वृद्धि हुई है. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में नाममात्र सकल घरेलू उत्पाद में 9.7% की वृद्धि देखी गई है, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 8.5% की वृद्धि हुई है. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में वास्तविक GVA में 6.8% की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 8.3% की वृद्धि हुई थी.
MoSPI डेटा के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर धीमी होकर 6.7% हो गई. इकोनॉमिस्ट्स को उम्मीद थी कि लोकसभा चुनावों के बाद सरकारी खर्च में मंदी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि धीमी हो जाएगी. विशेषज्ञों का कहना है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था होने का टैग बरकरार रखेगा.
किन सेक्टर्स में गिरावट और कहां उछाल?
भारत के सबसे अहम सेक्टर माने जाने वाला एग्रीकल्चर और माइनिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट देखी गई है. एग्रीकल्चर सेक्टर में अप्रैल-जून 2025 के बीच ग्रोथ घटकर 2 फीसदी रही है, जबकि फिस्कल ईयर 2024 की पहली तिमाही में यह 3.7 फीसदी थी. वहीं इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर की ग्रोथ जून तिमाही में 10.4 फीसदी रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3.2 फीसदी थी. इसके बाद माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, पब्लिक एडमिन एंड सर्विस और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में अच्छी ग्रोथ हुई है.
क्या था आरबीआई का जीडीपी ग्रोथ अनुमान
देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.2 फीसदी का लगाया है. आरबीआई ने एमपीसी बैठक के बाद कहा था कि अप्रैल-जून 2024 की तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.1 फीसदी रहेगी. हालांकि ये कम होकर 6.7 फीसदी रही है. वहीं Q2 के लिए अनुमान 7.2 फीसदी, Q3 के लिए 7.3 फीसदी और Q4 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान 7.2 फीसदी रखा है.
SBI GDP ग्रोथ अनुमान
SBI रिसर्च ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहली तिमाही में GDP ग्रोथ का अनुमान 7.1% लगाया था. एसबीआई रिसर्च के मुताबिक, अप्रैल-जून 2024 की तिमाही के लिए भारत की इकोनॉमी ग्रोथ का अनुमान 7.0-7.1 के बीच रहने का अनुमान रखा था, जो कम होकर 6.7 फीसदी रही.
मूडीज ने क्या लगाया था अनुमान
अप्रैल-जून 2024 तिमाही के जीडीपी डेटा से पहले, मूडीज ने भारत के लिए अपने जीडीपी ग्रोथ अनुमान को संशोधित किया था. मूडीज रेटिंग्स के अनुसार भारत की जीडीपी कैलेंडर वर्ष 2024 में 7.2% और कैलेंडर वर्ष 2025 में 6.6% की दर से बढ़ने का अनुमान है. रेटिंग एजेंसी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक मजबूत व्यापक-आधारित विकास देखती है. FY25 के लिए भारत की वास्तविक जीडीपी ग्रोथ 7% से 7.2% के बीच होगी.