scorecardresearch
 

कोरोना संकट से इकोनॉमी को बचाने के लिए NDB भारत को देगा एक अरब डॉलर का लोन 

न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने कोरोना संकट से मुश्किल में चल रही इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए भारत को एक अरब डॉलर (करीब 7350 करोड़ रुपये) का लोन देने का निर्णय लिया है. इस बैंक का मुख्यालय चीन के शहर शंघाई में है. 

Advertisement
X
भारत को 1 अरब डॉलर का लोन
भारत को 1 अरब डॉलर का लोन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिक्स देशों का बैंक है एनडीबी
  • भारत को 1 अरब डॉलर का लोन देगा
  • इकोनॉमी में सुधार के लिए करेगा मदद

ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने कोरोना संकट से मुश्किल में चल रही इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए भारत को एक अरब डॉलर (करीब 7350 करोड़ रुपये) का लोन देने का निर्णय लिया है. इस बैंक का मुख्यालय चीन के शहर शंघाई में है. 

Advertisement

एनडीबी के निदेशक मंडल ने 15 दिसंबर को वर्चुअल तरीके से हुई अपनी 29वीं बैठक में पांच नए निवेश प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है. बोर्ड इससे पहले की बैठकों में दो प्रोजेक्ट को मंजूरी दे चुका है. 

गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है. जून तिमाही में जीडीपी में करीब 24 फीसदी की ​भारी गिरावट आयी थी. इसके बाद सितंबर तिमाही में जीडीपी में 7.5 फीसदी की गिरावट आयी है. इस पूरे वित्त वर्ष में भी जीडीपी में 7 से 9 फीसदी के बीच गिरावट का अनुमान रेटिंग एजेंसियों ने जारी किया है. 

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

क्या कहा एनडीबी ने 

NDB के एक बयान में बताया गया, 'इस मीटिंग में बोर्ड ने कुल 2.7 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता वाले पांच निवेश परियोजनाओं को मंजूरी दी है. निदेशक मंडल ने भारत और ब्राजील को 1-1 अरब डॉलर के दो कोविड-19 इमरजेंसी लोन प्रोग्राम मंजूर किये हैं.' 

Advertisement

गौरतलब है ​कि एनडीबी की स्थापना ब्रिक्स देशों ने की है. ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका आते हैं. एनडीबी के द्वारा ब्रिक्स और अन्य उभरते देशों में टिकाऊ विकास परियोजनाओं को संसाधन मुहैया कराया जा सकता है. 

इकोनॉमी के लिए मदद 

भारत के लिए एक अरब डॉलर का लोन 'कोविड-19 इमरजेंसी लोन प्रोग्राम टु इंडिया फॉर सपोर्टिंग इकोनॉमिक रिकवरी' के तहत मंजूर किया गया है. 

इस कार्यक्रम के द्वारा भारत को कोविड-19 महामारी की वजह से इकोनॉमी को होने वाले नुकसान पर रोक लगेगी और इससे अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी. इसमें जोर प्रवासी श्रमिकों को राहत और कृषि उत्पादन बढ़ाने पर होगा. 

 

Advertisement
Advertisement