scorecardresearch
 

Swiss Bank ने शेयर की खाताधारकों की चौथी लिस्ट, सामने आने वाले हैं कई नाम, आयकर विभाग तैयार

Swiss Bank Account Details: फेडरल टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन (FTA) ने खातों की डिटेल्स साझा करते हुए यह भी बताया कि स्विस बैंक में इस बार करीब 1 लाख नए अकाउंट्स खोले गए हैं. एफटीए के अनुसार भारतीय खातों से जुड़ी डिटेल देश के बड़े संस्थानों, बिजनेस हाउसेस व व्यक्तियों से संबंधित है.

Advertisement
X
Swiss Bank ने भारत के साथ शेयर की खातों की डिटेल
Swiss Bank ने भारत के साथ शेयर की खातों की डिटेल

एक बार फिर स्विस बैंक ने भारतीय खाताधारकों की लिस्ट जारी की है. दरअसल, भारत को सालाना स्वचालित सूचना विनिमय (annual automatic information exchange) के तहत स्विस बैंक (Swiss Bank) से भारतीय खाताधारकों की चौथी लिस्ट मिली है. इसमें उन भारतीय नागरिकों और संगठनों की डिटेल है, जिनकी बड़ी रकम यहां जमा है. समझौते के मुताबिक स्विट्जरलैंड ने 101 देशों के साथ लगभग 34 लाख वित्तीय खातों की डिटेल शेयर की है. 

Advertisement

101 देशों के 34 लाख खातों की डिटेल

पीटीआई के मुताबिक, स्विस बैंक (Swiss Bank) की ओर से भारत के साथ साझा की गई डिटेल के चौथे सेट में सैकड़ों फाइनेंशियल अकाउंट का पूरा लेखा-जोखा मौजूद है. इसमें कुछ व्यक्तियों, कॉरपोरेट्स और ट्रस्टों से जुड़े खाते शामिल हैं. रिपोर्ट की मानें तो इस एक्सचेंज के तहत 101 देशों के साथ करीब 34 लाख अकाउंट्स डिटेल्स शेयर की गई है. भारत के साथ साझा किए गए खातों के संबंध में हालांकि, यह नहीं बताया गया कि इन खातों में ब्लैक मनी जमा हैं, लेकिन शक जाहिर किया गया है कि स्विस बैंक के इन खातों को ओपन टैक्स बचाने व अन्य वित्तीय दांवपेंच के लिए खुलवाया गया है. 

आयकर विभाग करेगा निगरानी

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि स्विस बैंक से मिले इस बैंकिंग डाटा का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग, टेरर फंडिंग की जांच के साथ ही टैक्स चोरी के अन्य मामलों की पड़ताल के लिए भी किया जा सकेगा. अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इन खातों की निगरानी करेगा. गौरतलब है कि भारत को सितंबर 2019 में AEOI के तहत स्विट्जरलैंड से खातों की डिटेल का पहला सेट मिला था. उस समय यह जानकारी पाने वाले देशों की संख्या 75 थी. वहीं बीते साल की बात करें तो भारत समेत 86 देशों के साथ डिटेल साझा की गई थी. 

Advertisement

डाटा एक्सचेंज प्रोग्राम में शामिल 5 नए देश

स्विस बैंक के इन खातों के डिटेल्स से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने में आसानी होगी, जो गलत तरीके से कमाई बेहिसाब संपत्ति के लिए इन खातों का सहारा लेते हैं. पीटीआई के मुताबिक, फेडरल टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन (FTA) ने सोमवार को स्विस बैंक्स की डिटेल्स 101 देशों को साझा करते हुए बताया कि इस बार 5 नए देशों को डाटा एक्सचेंज प्रोग्राम में शामिल किया गया है. इस बार अल्बानिया, ब्रुनेई दारुस्सलाम, नाइजीरिया, पेरू और तुर्की को भी उनके देश के लोगों द्वारा खोले गए अकाउंट्स के बारे में डिटेल्स दे दिए गए हैं.

स्विस बैंक में 1 लाख नए अकाउंट खुले 

एफटीए ने खातों की डिटेल्स साझा करते हुए यह भी बताया कि स्विस बैंक्स में इस बार करीब 1 लाख नए अकाउंट्स खोले गए हैं. एफटीए के अनुसार भारतीय खातों से जुड़ी डिटेल देश के बड़े संस्थानों, बिजनेस हाउसेस व व्यक्तियों से संबंधित है. डिटेल्स में पहचान, खाताधारक का नाम, पता,निवास के साथ ही अन्य वित्तीय जानकारियां मुहैया कराई गई हैं. स्विस बैंक खातों की डिटेल्स से जुड़ा अगला यानी पांचवां सेट अगले साल सितंबर महीने में साझा किया जाएगा. 


 

Advertisement
Advertisement