scorecardresearch
 

देश में बनेंगे 7 टेक्सटाइल पार्क, 14 लाख को मिलेगा रोजगार, ‘PM MITRA’ योजना मंजूर

केंद्र सरकार ने देश में टेक्सटाइल सेक्टर की वैल्यू चेन को पूर्ण स्वरूप देने वाली ‘PM MITRA’ योजना बुधवार को मंजूर कर दी. इस योजना के तहत देश में 7 नए टेक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे जिसस पर 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (File Photo : PTI)
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (File Photo : PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ‘फॉर्म’ से ‘फॉरेन’ तक पूरी होगी वैल्यू चेन
  • अगले 5 साल में व्यय होंगे 4,445 करोड़
  • इंटीग्रेटेड पार्क से कम होगी लॉजिस्टिक लागत

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को ‘PM MITRA’ योजना को मंजूरी दे दी. इस योजना का मकसद देश में टेक्सटाइल सेक्टर की वैल्यू चेन को एक पूर्ण स्वरूप देना है. इसके लिए 7 नए टेक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सरकार के इस निर्णय की जानकारी एक प्रेसवार्ता में दी.

Advertisement

व्यय होंगे 4,445 करोड़ रुपये

पीयूष गोयल ने कहा कि ‘PM MITRA’ योजना के तहत जो 7 नए टेक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे, उस पर सरकार अगले 5 साल में अनुमानित 4,445 करोड़ रुपये व्यय करेगी. उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद टेक्सटाइल सेक्टर में देश के पुराने गौरव को वापस लाना है.

‘फॉर्म’ से ‘फॉरेन’ तक पूरी होगी वैल्यू चेन

गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी कह चुके हैं कि टेक्सटाइल सेक्टर में हमें 5 'F' को कंप्लीट करने पर ध्यान देने की जरूरत है. ‘PM MITRA’ योजना उनके इसी सपने को साकार करने की दिशा में काम करेगी.

उन्होंने इन 5 'F’ का मतलब स्पष्ट करते हुए बताया कि टेक्सटाइल सेक्टर की ये योजना एक ‘फार्म’ (कपास), से लेकर ‘फाइबर’ (धागा), ‘फैक्ट्री’ (कारखाना), ‘फैशन’ और ‘फॉरेन’ (निर्यात) तक की पूरी वैल्यू चेन भारत में ही तैयार करेगी. 

Advertisement

अभी तक देश में इस तरह के इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्कों पर ज्यादा काम नहीं हुआ है. इससे इस सेक्टर में हमारी लॉजिस्टिक लागत बढ़ जाती है और हम विदेशों को निर्यात करने में पिछड़ जाते हैं. ‘PM MITRA’ (PM Mega Integrated Textile Region and Apparel Park) योजना इसी कमी को पूरा करेगी. 

14 लाख को मिलेगा रोजगार

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इन 7 टेक्सटाइल पार्क से 7 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा. वहीं अप्रत्यक्ष तौर पर ये 14 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement