दुनिया के रईसों की लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर मौजूद है. इन अरबपति अमीरों की लिस्ट में भारत से आगे महज अमेरिका और चीन हैं. यानी दुनियाभर के देशों में अरबपति अमीरों के मामले में भारत का दबदबा बना हुआ कायम है. इस बार टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट में भारत से केवल मुकेश अंबानी को जगह मिली है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में मचे हड़कंप की वजह से गौतम अडानी टॉप 10 से बाहर हो गए हैं. अगर अडानी समूह की मार्केट कैप में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट नहीं आई होती तो फिर उनकी नेटवर्थ में कमी नहीं आती और वो भी इस लिस्ट में टॉप 10 अमीरों में शामिल होते.
अमेरिका है सबसे ज्यादा रईसों का निवास
फोर्ब्स वर्ल्ड की अरबपतियों की लिस्ट 2023 के मुताबिक अमेरिका में 735 अरबपति रहते हैं. इन अरबपतियों की कुल नेटवर्थ लगभग 4.5 खरब डॉलर है. इनमें पहले नंबर पर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) शामिल हैं. उनसे आगे केवल फ्रांस की कंपनी लुई विटॉन के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं, पिछले साल से उनकी कुल संपत्ति में 53 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जिसके बाद वो एलोन मस्क से आगे निकल गए हैं. Elon Musk के अलावा तीसरे स्थान पर जेफ बेजोस, 5वें नंबर पर वॉरेन बफेट और छठे नंबर पर बिल गेट्स जैसे दिग्गज अमेरिकी अरबपति शामिल हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर अमेरिका के लैरी एलिसन, 7वें नंबर पर माइकल ब्लूमबर्ग और 10वें स्थान पर स्टीव बाल्मर हैं. इस तरह दुनिया के टॉप 10 अमीरों में से 7 अमेरिका के हैं.
अरबपतियों के मामले में चीन दूसरे नंबर पर
हांगकांग और मकाऊ समेत 562 अरबपतियों के साथ चीन दूसरे स्थान पर है. हालांकि चीन का सबसे अमीर शख्स भी दुनिया के टॉप 25 अमीरों की लिस्ट में 15वें नंबर पर है. झोंग शानशान की कुल नेटवर्थ 68 अरब डॉलर है. इनके अलावा चीन का कोई भी दूसरा अरबपति टॉप 25 की लिस्ट में नहीं है.
भारत में तीसरे सबसे ज्यादा अरबपति
फोर्ब्स वर्ल्ड (Forbes World) की अरबपतियों की लिस्ट 2023 के मुताबिक भारत में 169 अरबपति निवास करते हैं. हालांकि फोर्ब्स वर्ल्ड की अरबपतियों की लिस्ट 2023 के मुताबिक भारतीय अरबपतियों की कुल 675 अरब डॉलर की नेटवर्थ 2022 के मुकाबले 75 अरब डॉलर कम हैं. लेकिन इस गिरावट की वजह भी गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ में आई गिरावट है, जो हिंडनबर्ग के हमले के बाद एक बार तो इससे भी ज्यादा नेटवर्थ गंवा चुके हैं.
सबसे अमीर भारतीय बने मुकेश अंबानी
फोर्ब्स वर्ल्ड की अरबपतियों की लिस्ट 2023 के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के CMD मुकेश अंबानी 63.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ सबसे अमीर भारतीय हैं. लिस्ट के मुताबिक अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर शख्स हैं. अंबानी के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी गौतम अडानी इस लिस्ट में खिसककर 24वें स्थान पर आ गए हैं. अदाणी 24 जनवरी को दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स थे. उस समय उनकी नेटवर्थ126 अरब डॉलर थी.
अरबपतियों की दौलत में हुई कमी
शेयरों में गिरावट, यूनिकॉर्न का खराब प्रदर्शन और बढ़ती ब्याज दरों ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों के लिए 2023 को गिरावट का साल बना दिया है. इस दौरान दुनिया में अरबपतियों की संख्या में कमी आई है. फोर्ब्स के मुताबिक दुनिया के 25 सबसे अमीर लोगों की कुल नेटवर्थ 2,100 अरब डॉलर है. ये आंकड़ा 2022 में 2,300 अरब डॉलर था. रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया के टॉप 25 अमीरों में दो-तिहाई की संपत्ति पिछले साल घटी है.
फोर्ब्स लिस्ट में भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो पाकिस्तान के एक भी लोग इसमें शामिल नहीं है. जबकि बांग्लादेश और नेपाल से एक-एक कारोबारी को जगह मिली है.