scorecardresearch
 

गेहूं के निर्यात पर केंद्र सरकार ने लगाई तत्काल रोक, दुनिया में बढ़ती कीमतों के बाद फैसला

महंगाई को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस जिंस के दाम में बेतहाशा तेजी दर्ज किए जाने के बाद सरकार ने ये फैसला किया है.

Advertisement
X
गेहूं के निर्यात पर रोक (File Photo)
गेहूं के निर्यात पर रोक (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पड़ोसी और जरूरतमंद देशों का रखा ख्याल
  • गेहूं और आटा की कीमतें बेहद तेजी से बढ़ीं

भारत सरकार ने गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. इसके एक्सपोर्ट को अब 'प्रतिबंधित' सामानों की कैटेगरी में डाल दिया गया है. इसकी एक बड़ी वजह इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं के दामों में बेहताशा तेजी आना है.

Advertisement

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT)ने शुक्रवार शाम को एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर सरकार के इस फैसले की जानकारी दी. हालांकि निर्यात के जिन ऑर्डर के लिए 13 मई से पहले लेटर ऑफ क्रेडिट जारी हो चुका है, उनका एक्सपोर्ट करने की अनुमति होगी.

पड़ोसी और जरूरतमंद देशों का रखा ख्याल

सरकार ने देश में खाद्यान्न की कीमतों को कंट्रोल में रखने, खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने और जरूरतमंद विकासशील एवं पड़ोसी देशों (खासकर श्रीलंका संकट को देखते हुए) का ख्याल रखते हुए भी ये फैसला किया है. 

सरकार ने अपने आदेश में साफ किया है कि गेहूं का निर्यात उन देशों के लिए संभव होगा, जिनके लिए भारत सरकार अनुमति देगी. इस संबंध में सरकार जरूरतमंद विकासशील देशों की सरकार के आग्रह के आधार पर फैसला लेगी ताकि वहां भी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. 

Advertisement

नोटिफिकेशन में कहा गया है, 'भारत सरकार देश में, पड़ोसी देश और अन्य विकासशील देशों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. खासकर के उन देशों को जहां ग्लोबल मार्केट में गेहूं की कीमतों में आए इस अचानक बदलाव का विपरीत असर हुआ है और वे गेहूं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने में अक्षम हैं.'

हर जगह बढ़ रहे गेहूं के दाम

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के चलते वैश्विक बाजारों में गेहूं के दाम बेहताशा बढ़े हैं. रूस और यूक्रेन गेहूं के बड़े उत्पादक देश हैं और युद्ध की वजह से इन देशों से आपूर्ति बाधित हुई है. गेहूं की इंटरनेशनल मार्केट में कीमतें करीब 40% तक बढ़ चुकी हैं. वहीं घरेलू बाजार में भी गेहूं और आटा भी महंगा हुआ है.

सरकार के खुदरा महंगाई के आंकड़ों को देखें तो अप्रैल में गेहूं और आटा कैटेगरी की महंगाई दर 9.59% रही है. ये मार्च की 7.77% की दर से अधिक है. जबकि गेहूं की सरकारी खरीद में करीब 55% की गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि गेहूं का बाजार मूल्य इस समय सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से ज्यादा है. सरकार ने गेहूं का एमएसपी 2,015 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement