scorecardresearch
 

सोने के आयात में 471% की बंपर बढ़ोतरी, कीमतें कम होने पर लोगों ने खूब खरीदा

कोविड-19 संकट के बाद अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार होना जारी है. देश ने मार्च में कुल निर्यात में 58% की बढ़त दर्ज की है जो अब तक की सबसे बड़ी मासिक वृद्धि है. वहीं सोने के आयात में 471% की बढ़ोतरी घरेलू खपत में सुधार का संकेत है.

Advertisement
X
सोने का आयात 471 प्रतिशत बढ़ा (सांकेतिक फोटो)
सोने का आयात 471 प्रतिशत बढ़ा (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मार्च तिमाही में भारत आया 321 टन सोना
  • मार्च में व्यापार घाटा हुआ 14 अरब डॉलर
  • फरवरी में घटाया था सोने पर आयात शुल्क

कोविड-19 संकट के बाद अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार होना जारी है. देश ने मार्च में कुल निर्यात में 58% की बढ़त दर्ज की है जो अब तक की सबसे बड़ी मासिक वृद्धि है. वहीं सोने के आयात में 471% की बढ़ोत्तरी घरेलू खपत में सुधार का संकेत है. जानें क्या है इसकी वजह

Advertisement

देश में आया 160 टन सोना
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल देश में सोने का आयात मार्च में 471% बढ़कर 160 टन हो गया है. इसकी बड़ी वजह सोने की कीमतों का रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे आना और आयात शुल्क में कटौती होना है. 

कुल आयात बढ़ा 53%
सोने के आयात के साथ-साथ देश के कुल आयात में भी बढ़त दर्ज की गई है. सालभर पहले की तुलना में यह मार्च में 53% बढ़कर 48 अरब डॉलर (3,518 अरब रुपये से अधिक) हो गया है.

निर्यात में बढ़ोत्तरी ने बनाया इतिहास
देश में आयात बढ़ा है लेकिन निर्यात में भी मार्च में रिकॉर्ड 58% की बढ़त दर्ज की गई है. इस साल यह 34 अरब डॉलर (2,492 अरब रुपये से अधिक) के रिकॉर्ड स्तर पर रहा है. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि यह अब तक भारत के इतिहास में निर्यात में सबसे अधिक मासिक वृद्धि है.

Advertisement

पूरे वित्त वर्ष में घटा आयात-निर्यात
हालांकि कोविड-19 संकट के वजह से वित्त वर्ष 2020-21 में देश का निर्यात 7.4% घटकर 290.18 अरब डॉलर (21270 अरब रुपये से अधिक) रहा है. इसी तरह देश के आयात में भी 18% का संकुचन देखा गया है और यह 389 अरब डॉलर (28,513 अरब रुपये से अधिक) तक आ गया है.

बढ़ सकता है देश का व्यापार घाटा
हालांकि सोने का आयात बढ़ना अर्थव्यवस्था के लिए चिंता का विषय हो सकता है, क्योंकि इससे व्यापार घाटा बढ़ने की संभावना रहती है. इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में देश में कुल 321 टन सोने का आयात हुआ जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह मात्र 124 टन था.
मार्च में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 14 अरब डॉलर (1026 अरब रुपये) हो गया जो पिछले साल इसी महीने में करीब 10 अरब डॉलर (733 अरब रुपये) था.

फरचरी में घटाया था आयात शुल्क
सरकार ने फरवरी में दक्षिण एशियाई देशों में सोने की तस्करी रोकने और घरेलू खुदरा मांग बढ़ाने के लिए आयात शुल्क 12.5% से घटाकर 10.75% कर दिया था.
www.businesstoday.in से इनपुट पर आधारित

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement