scorecardresearch
 

दो साल के बाद विदेशी उड़ानों को हरी झंडी, 27 मार्च से शुरू होंगी International फ्लाइट्स

सभी पहलुओं की समीक्षा के बाद सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा (International Commercial Passenger Services) बहाल करने का फैसला लिया है.  अब 27 मार्च से यात्रियों को विदेश यात्रा के लिए फ्लाइटें आसानी से मिल जाएंगी. 

Advertisement
X
अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा बहाल
अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा बहाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब 27 मार्च से विदेश यात्रा के लिए सभी बंदिशें खत्म
  • कोरोना के मामले घटने से अंतरराष्ट्रीय विमानों को हरी झंडी

कोरोना संकट की वजह से पिछले दो वर्षों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर रोक लगी है. लेकिन अब एक बार 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें शुरू होने जा रही हैं. सभी पहलुओं की समीक्षा के बाद सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा (International Commercial Passenger Services) बहाल करने का फैसला लिया है.   

Advertisement

27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा बहाल 

दअरसल कोरोना के मामले घटने से सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने की घोषणा है. अब 27 मार्च से यात्रियों को विदेश यात्रा के लिए फ्लाइटें आसानी से मिल जाएंगी. 

बता दें, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बढ़ते कोरोना के मामले को रोकने के लिए 23 मार्च, 2020 से भारत से अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल यात्री विमान सेवाओं के संचालन को निलंबित कर दिया था. लेकिन अब वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी और कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद सरकार अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा को बहाल करने का फैसला लिया है.

अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों की संख्या में इजाफा 

अब 27 मार्च से लोग विदेश यात्रा के लिए सामान्यतौर पर हवाई सेवा का लाभ उठा पाएंगे. भारत ने अब तक कई देशों के साथ एयर बबल समझौते (Air Bubble Agreements) के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संचालित करने की अनुमति दी थी. 

Advertisement

गौरतलब है कि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले महीने कहा था कि उन्हें अगले दो महीनों में एयरलाइन ट्रैफिक प्री-कोविड लेवल तक पहुंचने की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने कहा था कि इस जुड़े सभी स्टेक होल्डर्स से बातचीत की जा रही है, ताकि अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा को पूर्ण रूप से बहाल किया जा सके.

 

Advertisement
Advertisement