scorecardresearch
 

ससुर और बाप के पैसे से नहीं करें ट्रेड, राकेश झुनझुनवाला ने ये क्यों कहा?

भारतीय शेयर बाजार के 'बिग बुल' कह जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने कहा कि लोग धड़ल्ले से शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर रहे हैं. लेकिन ऐसे लोगों को सलाह रहेगी वे खुद का पैसा यानी खुद कमाकर शेयर बाजार में ट्रेडिंग करें, ताकि उन्हें पैसे की अहमियत पता चले.

Advertisement
X
रिटेल निवेशकों को राकेश झुनझुनवाला की सलाह
रिटेल निवेशकों को राकेश झुनझुनवाला की सलाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय इकोनॉमी में तेज ग्रोथ की संभावना
  • रिटेल निवेशक को संभलकर लगाना चाहिए पैसे

पिछले एक साल में या कहें कोरोना संकट के दौरान भारतीय शेयर बाजार में रिटेल निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. क्या रिटेल निवेशक शेयर बाजार से पैसे बना पा रहे हैं? इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 में शामिल हुए भारत के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला से यही सवाल पूछा गया.

Advertisement

भारतीय शेयर बाजार के 'बिग बुल' कह जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने कहा कि लोग धड़ल्ले से शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर रहे हैं. लेकिन ऐसे लोगों को सलाह रहेगी वे खुद का पैसा यानी खुद कमाकर शेयर बाजार में ट्रेडिंग करें, ताकि उन्हें पैसे की अहमियत पता चले. राकेश झुनझुनवाला ने मजाकिया अंदाज में कहा कि लोग ससुर और बाप के पैसे से ट्रेडिंग नहीं करें. 

राकेश झुनझुनवाला से कहा गया कि आपको छोटे-बड़े निवेशक ध्यान से सुनते हैं, उन्हें कहां निवेश की सलाह देंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कोई किसी का कहना नहीं मानता है, मैं जून-2020 में चिल्ला-चिल्ला कर रहा था कि ये शेयर ले लो, ले लो... किसी ने मेरी बात नहीं सुनी, आज सुनी होती तो पैसा भी बनता. 

उन्होंने कहा कि मैंने एक दोस्त से कहा कि ये शेयर ले लो, तो उसने कहा क्यों? मैं क्यूं का जवाब नहीं दे सकता. चिल्लाते रहिए कोई सुनने वाला नहीं है, लोग अपने मन की करते हैं. 

Advertisement

राकेश झुनझुनवाला ने भारत की इकोनॉमी के परिदृश्य में कहा कि लोग कहते हैं 'हमारा टाइम आएगा... लेकिन मैं कहता हूं कि 'हमारा टाइम आ गया है.' उन्होंने फिर दोहराया कि कोरोना एक फ्लू है, कैंसर नहीं. दिग्गज निवेशक ने कहा कि मैं अभी भी बाजार को लेकर बुलिश हूं. इसलिए गिरावट को लेकर चिंतित नहीं हूं. 

उन्होंने कहा कि रिटेल निवेशकों को लंबी अवधि के लिए पैसा लगाना चाहिए. झुनझुनवाला की मानें तो करेक्शन आएगा भी तो बाजार के लिए अच्छा रहेगा. बाजार में साइडवेज करेक्शन आ सकता है. लेकिन बहुत बड़ी गिरावट की संभावना कम है. उन्होंने कहा कि बाजार में मजबूती के पीछे ग्रोथ की कहानी है. 

 

Advertisement
Advertisement