इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) ने शिरकत की. 'इलेक्ट्रिक ड्रीम्स: द लिटिल चिप इन ए जाइंट एम्बिशन और आत्मनिर्भरता की कठिन यात्रा' के सेशन में उन्होंने कहा कि भारत आज सेमीकंडक्टर, ग्रीन एनर्जी और इलेक्ट्रिक के क्षेत्र में दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. चिप मेंकिंग को लेकर अनिल अग्रवाल ने कहा कि भारत ने ये सपना देख लिया है, तो पूरा भी हो जाएगा.
Anil Agarwal ने मोदी सरकार का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की वजह से हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे भी पैसे कमाने की चाहत थी, लेकिन मुझे बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ा और आखिरकार कठिन परिस्थितियों से बाहर निकल आया.
भारत में बहुत प्रतिभा
अनिल अग्रवाल ने कहा कि भारत में बहुत प्रतिभा है. यहां के लोगों में कुछ कर गुजरने की लगन है. अडानी ग्रुप (Adani Group) को लेकर जारी विवाद के मद्देनजर अनिल अग्रवाल से पूछा कहा गया है कि कभी आपके कर्ज पर भी सवाल उठे थे. इसपर उन्होंने कहा कि आज मैंने ऑयल एंड गैस में 22 बिलियन डॉलर लगाए हैं. एल्मुनियम में 17 बिलियन डॉलर और जिंक में 20 बिलियन डॉलर लगाए हैं.
कुल मिलाकर मैंने 100 बिलियन डॉलर लगाए हैं. आप अगर मेरे कुल कर्ज को देखेंगे, तो ये 13 बिलियन डॉलर है. अनिल अग्रवाल ने कहा कि मेरे पिताजी और दादा जी ने कहा था कि एक पैसा भी किसी का रखना नहीं है. उन्होंने कहा कि जो आगे बढ़ते हैं, उनके बारे में लोग कुछ ना कुछ कहते रहते हैं. वो आपके कारोबार पर सवाल उठाते हैं.
हर हमले के लिए तैयार हैं हम
वेदांता चेयरमैन ने कहा कि ये सब चलता रहता है. कुछ कंपनियां आगे जाती हैं कुछ पीछे रह जाती हैं. कुछ का कर्ज कम होता है तो कुछ का बढ़ता है. लेकिन ये जो पहल हुई है. जैसे कि नंबर दो के लिए 100 बड़ी कंपनियां खड़ी हों. आप विश्वास रखिए जब हिंदुस्तान आगे आएगा, तो बहुत लोगों के आंसू निकलेंगे. अनिल अग्रवाल ने कहा कि हम तो दारा सिंह की कुस्ती देखकर बड़े हुए हैं. जब तक मार नहीं खाते, किसी को मारते नहीं हैं. हम तो हर तरह के हमले के लिए तैयार हैं.
मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना होगा
उन्होंने कहा कि भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना ही पड़ेगा. हम 700 बिलियन का इंपोर्ट करते हैं. मैंने जब 15 साल पहले बोला कि हमारे पास सबकुछ है आप इंपोर्ट क्यों करते हो, तो लोगों ने गालियां दी थीं. आज सभी लोग बोल रहे हैं माइनिंग बहुत जरूरी है. हमारे पास सबसे बड़ा ऑयल एंड गैस है. हमारे यहां गोल्ड और कॉपर है. इसमें रोजगार की बहुत संभवानाएं हैं. इससे हमारा हिंदुस्तान 90 फीसदी मिडिल क्लास हो जाएगा.
'मैं बिलेनियर नहीं हूं'
अनिल अग्रवाल कहते हैं...मैं बिलेनियर नहीं हूं... मैं टाइ नहीं पहनता. लेकिन देश को आगे ले जाने का बीड़ा उठाया है. 8 करोड़ बच्चों को संस्कारी बनाना है. 2 करोड़ महिलाओं को मैनस्ट्रीम में लाना है. 13 लाख आंगनवाडी को नंदघर नाम दिया है. बच्चे जब घरवालों की इज्जत करेंगे, तो बड़े होकर अच्छे आदमी बनेंगे. उन्होंने कहा कि जो आगे बढ़ते हैं, उनके बारे में लोग कुछ ना कुछ कहते रहते हैं. वो आपके कारोबार पर सवाल उठाते हैं.